देहरादून- तैयार हुई सूर्यधार झील, रविवार को लोकार्पण करेंगे सीएम त्रिवेंद्र(CM Trivendra)

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

Dehradun – Suryadhar lake is ready, CM Trivendra will launch on Sunday

Screenshot-5

holy-ange-school

देहरादून, 28 नवंबर 2020- मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (CM Trivendra) रविवार को प्रदेशवासियों को सूर्यधार झील को समर्पित करेंगे|

ezgif-1-436a9efdef

कुमाऊं विश्वविद्यालय (kumaun University) को एशिया विश्वविद्यालय रैंकिंग में मिला स्थान

सूर्यधार में झील बनकर तैयार हो गई है जिसका रविवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा लोकार्पण किया जाएगा|

अल्मोड़ा— बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं ने ली एक और जान, जिला अस्पताल में प्रसूता की मौत (prasuta ki maut)

सूर्यधार झील मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (CM Trivendra) के ड्रीम प्रोजेक्टों में से एक है। इस झील से क्षे़त्र को पेयजल और सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध होगा। इससे लगभग 18 गांवों को सिंचाई और 19 गांवों को पेयजल मिलेगा जो कि पूरी तरह से ग्रैविटी आधारित होगी।

बता दें कि इस क्षेत्र में लंबे समय से पेयजल और खेतों की सिंचाई के लिए पानी की उपलब्धता न होने की समस्या रही है। क्षेत्रवासियों की इसी दिक्कत के बाद मुख्यमंत्री ने सूर्यधार में झील बनाने का ऐलान किया था।

प्रशासन का कहना है कि रिकार्ड समय में यह झील बनकर तैयार हो गई है।  यह झील आने वाले दिनों में देहरादून जिले में नए टूरिस्ट डेस्टिनेशन के तौर पर भी उभरेगी।

यहां पर सरकार की योजना नौकायन के साथ ही लोगों को प्रकृति का दीदार कराने व अन्य पर्यटन गतिविधियां संचालित करने की है। इस बहुउद्देशीय योजना के माध्यम से प्रति वर्ष 7 करोड़ रुपये की बिजली की बचत होगी और क्षेत्र को 12 महिने पानी मिलेगा|

Nainital नैनी महिला व बाल विकास समिति द्वारा सांस्कृतिक विरासत संरक्षण हेतु कार्यक्रम आयोजित

अपडेट खबरों के लिए हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

Joinsub_watsapp