परीक्षा में फेल होने पर छात्रा ने गटका जहर (ate poison )

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

The student ate poison after failing the exam


कालाढूंगी से शाकिर हुसैन

Screenshot-5

कालाढुंगी। बोर्ड परीक्षा में फेल होने पर छात्रा ने जहर खाकर जान देने का प्रयास किया। घटना कालाढूंगी के पास बजनियाहल्दू की है जहां हाईस्कूल की परीक्षा में फेल होने पर छात्रा ने जहर गटक (ate poison) लिया। बालिका कोटाबाग ब्लॉक के पतलिया, रोकड़ गांव की रहने वाली है।

holy-ange-school

जानकारी के मुताबिक राजकीय इंटर कॉलेज बजूनियाहल्दू की कक्षा 10 की छात्रा तनुजा पुत्री परमानन्द ने इस वर्ष हाईस्कूल की परीक्षा दी थी। और आज उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षा का परिणाम आने पर जब उसने रिजल्ट देखा तो वह फेल हो गई थी। इस​के बाद फेल होने से दुखी होकर बालिका ने जहर गटक लिया।

ezgif-1-436a9efdef

बालिका के जहर गटकने का पता चलते ही उसके पिता उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटाबाग लेकर आए। इलाज कर रहे डॉक्टर सलीम अंसारी ने वहां प्राथमिक उपचार किया। बालिका की स्थिति खराब होने पर उसे हायर सेंटर रिफर कर दिया गया। बालिका की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।

कृपया हमारे यूटयूब चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw

Joinsub_watsapp