एसएसजे विवि (Ssj University) के योग विभाग की मुहिम से जुड़ेंगे देश के कई विवि के छात्र, इस तिथि को उच्च शिक्षा मंत्री करेंगे शुभारंभ

Newsdesk Uttranews
3 Min Read

Many students will join SSJ University yoga department campaign

Screenshot-5

अल्मोड़ा, 04 जनवरी 2021
सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय (Ssj University), अल्मोड़ा के योग विज्ञान विभाग की निशुल्क आनलाइन नेट—जेआरएफ प्रशिक्षण मुहिम से देशभर के विवि​ के छात्र जुड़ रहे है। अब तक देशभर के 30 विश्वविद्यालयों के 300 से अधिक छात्र आवेदन कर चुके हैं। मुहिम का शुभारंभ आगामी 12 नवंबर को उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत करेंगे।

holy-ange-school

देशभर के युवा छात्रों को एक मंच पर लाकर उनको ऑनलाइन प्रशिक्षण दिए जाने के लिए योग विज्ञान विभाग की ओर से निशुल्क आनलाइन प्रशिक्षण मुहिम संचालित की गई है। इस मुहिम से जुड़ने वाले देशभर के युवाओं को योग की विभिन्न विधाओं का आनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा।

ezgif-1-436a9efdef

सेल के संयोजक विश्वजीत वर्मा ने बताया कि निशुल्क प्रशिक्षण में अभी तक देश भर के 30 से अधिक विश्वविद्यालयों के 300 छात्र-छात्राओं द्वारा आवेदन किया जा चुका है और आवेदन करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है।

Corona- अल्मोड़ा में आज मिले 2 नए मरीज,एक्टिव केस 86

योग विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. नवीन भट्ट ने कहा कि योग के क्षेत्र में विश्वविद्यालय (Ssj University) द्वारा अभूतपूर्ण कार्य किये जा रहे है। इस मुहिम के माध्यम से योग से जुड़े युवाओं को एक मंच पर लाकर प्रशिक्षित करने के साथ ही देश के निर्माण में भूमिका निभाना है।


इस मुहिम को सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय
(Ssj University) कुलपति प्रो. एनएस भंडारी की प्रेरणा से संचालित किया जा रहा है। इसका उदघाटन उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत व कुलपति प्रो. एनएस भंडारी द्वारा 12 जनवरी को किया जाएगा।

अल्मोड़ा- 213 वीं जयंती पर ब्रेल लिपि (Braille script) के जनक लुई ब्रेल को याद किया

डॉ. भट्ट ने बताया कि इस मुहिम में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, कुमाऊं विश्वविद्यालय, केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर गढ़वाल, देव संस्कृति विश्वविद्यालय, गुरु राम राय विश्वविद्यालय, संस्कृत विश्वविद्यालय, उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय, गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय, पतंजलि विश्वविद्यालय, जैन विश्व भारती विश्वविद्यालय राजस्थान, बरकत उल्लाह विश्वविद्यालय भोपाल, तीर्थांकर महावीर विश्वविद्यालय मुरादाबाद, नालन्दा मुक्त विश्वविद्यालय बिहार, अन्नामलाई विश्वविद्यालय, उत्तरप्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय इलाहाबाद, सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखंड विश्वविद्यालय, रांची विश्वविद्यालय झारखंड, पटना विश्वविद्यालय बिहार, स्वामी विवेकानंद योग अनुसंधान संस्थान बैंगलोर, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, महात्मा ज्योतिबाफुले जयपुर विश्वविद्यालय, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर आदि सहित देश भर के प्रमुख योग संस्थानों के छात्र-छात्राएं सहभागिता कर रहे है।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/

Joinsub_watsapp