shishu-mandir

SSJ University Almora- विश्वविद्यालय शैक्षिक परिषद की प्रथम बैठक आयोजित, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

editor1
3 Min Read

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा स्थित सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय की शैक्षिक परिषद की प्रथम बैठक आज अल्मोडा परिसर के केंद्रीय पुस्तकालय में कुलपति प्रो नरेंद्र सिंह भंडारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस दौरान विश्वविद्यालय के कुलसचिव सुधीर बुढाकोटी ने सदन में विश्वविद्यालय के पारित किए जाने वाले विभिन्न प्रस्तावों को सविस्तार प्रस्तुत किया।

new-modern
gyan-vigyan

बैठक में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा की स्थापना होने पर उत्तराखंड आवासीय विश्वविद्यालय अल्मोड़ा, सोबन सिंह जीना परिसर, पंडित बद्रीदत्त पांडे स्नातकोत्तर महाविद्यालय बागेश्वर, लक्ष्मण सिंह महर स्नातकोत्तर महाविद्यालय पिथौरागढ़ को मर्ज करते हुए विश्वविद्यालय की शैक्षिक परिषद द्वारा अवशोषित किया गया। बताया गया कि उत्तराखंड आवासीय विश्वविद्यालय,अल्मोड़ा में संचालित पाठ्यक्रमों के बेहतर संचालन हेतु नए संकाय एवं संकाय के अधीन विभिन्न विभागों की स्थापना के प्रस्ताव पर विचार विमर्श कर अनुमोदन किया गया।

saraswati-bal-vidya-niketan

इस दौरान सोबन सिंह जीना परिसर के सभी संकायों को सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के संकाय बनाये जाने पर विचार विमर्श कर अनुमोदन किया गया। साथ ही सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा, पंडित बद्रीदत्त पाण्डे स्नातकोत्तर महाविद्यालय बागेश्वर एवं लक्ष्मण सिंह महर स्नातकोत्तर महाविद्यालय पिथौरागढ़ के समस्त विभाग और विषयों को सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के संकायों के अधीन स्थापित किये जाने के प्रस्ताव पर अनुमोदन किया गया।

सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा के पुस्तकालय को सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा का पुस्तकालय बनाये जाने पर विचार विमर्श कर अनुमोदन किया गया। परीक्षा समिति की समस्त बैठकों का कार्यवृत्त रखा गया। शोध एवं प्रसार केंद्र के समस्त बैठकों के कार्यवृत्त का अनुमोदन किया गया। अकादेमिक परिषद की बैठक में विश्वविद्यालय के समस्त संकायों की फेकल्टी बोर्ड के कार्यवृत्त का भी अनुमोदन किया गया।

कुलपति प्रो नरेंद्र सिंह भंडारी ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के साथ कई संस्थानों ने शैक्षिक, शोध आदि गतिविधियों के संचालन के लिए एमओयू हस्ताक्षर किए गए हैं। अकादेमिक सदस्यों, रिसर्चरों के सहयोग से यह विश्वविद्यालय भारत के श्रेष्ठ विश्वविद्यालय बनने की दिशा में अग्रसर है। सदन के सदस्यों में प्रो अनिल जोशी प्रो एस.डी.शर्मा, प्रो. नीरज तिवारी,डॉ. हर्षिता जोशी, प्रो अनिल यादव, डॉ डी के उपाध्याय आदि ने सुझाव प्रस्तुत किये। अंत में कुलसचिव सुधीर बूढ़ाकोटी द्वारा अतिथियों, शिक्षकों,कर्मियों का आभार जताया।

इस दौरान सुधीर बूढ़ाकोटी (कुलसचिव) डॉ देवेंद्र सिंह बिष्ट (विशेष कार्याधिकारी), हेमेंद्र प्रकाश गंगवार (वित्त अधिकारी), प्रो. सुशील कुमार जोशी (परीक्षा नियंत्रक), प्रो.प्रवीण बिष्ट (अधिष्ठाता प्रशासन), प्रो. इला साह (अधिष्ठाता छात्र कल्याण), प्रो. शेखर चन्द्र जोशी (अधिष्ठाता शैक्षिक), प्रो. जीसी. साह (अधिष्ठाता, परीक्षा), प्रो. अनिल कुमार जोशी (संकायाध्यक्ष,कला), प्रो. जया उप्रेती (संकायाध्यक्ष,विज्ञान), प्रो. के. सी. जोशी (संकायाध्यक्ष,वाणिज्य), प्रो. अमित कुमार पंत (संकायाध्यक्ष,विधि), प्रो.भीमा मनराल (संकायाध्यक्ष,शिक्षा), प्रो.सोनू द्विवेदी (संकायाध्यक्ष,दृश्यकला) सहित विश्वविद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष एवं विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए।