अभी अभीअल्मोड़ाउत्तराखंड

गोरखा समाज अल्मोड़ा की ओर से आयोजित हुआ स्मृति दिवस

IMG 20230502 WA0000

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में प्रसिद्ध चिकित्सक डा़ गजेन्द्र थापा की स्मृति मे मंगलवार को कुन्दन लाल साह प्रेक्षागृह में पूर्व लोकायुक्त व न्यायमूर्ति सुधीर वर्मा की उपस्थिति मे स्मृति दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विधायक मनोज तिवारी, विशिष्ट अतिथि पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी, मनोरमा जोशी एसबी राना, डा हरीश आर्या तथा डा. कौशल पाण्ड़े ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम का संचालन मीना चौहान ने किया।

इस अवसर पर काजल भारती, शौरभ जोशी, शौरभ पन्त व गितांग ने सुमधुर भजन प्रस्तुत किये। इस दौरान सभी अतिथियों को गोरखा समाज की ओर से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुवे मंगल दीप विद्या मन्दिर की संचालिका मनोरमा जोशी मे कहा कि ड़ा गजेन्द्र थापा जैसे चिकित्सकों की आज के समय में बहुत ही कमी है। विशिष्ट अतिथि पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ने कहा कि डा गजेन्द्र थापा बिना लोभ व लालच के वे गरीबों की सेवा करते रहे।

मुख्य अतिथि विधायक मनोज तिवारी ने डा. गजेन्द्र थापा को अपनी श्रद्धान्जली देते हुवे कहा कि डा गजेन्द्र थापा जैसे चिकित्सकों की आज भी जरूरत है। उन्होंने अपने कार्य को व्यवसाय की तरह नही अपितु सेवा की तरह लिया। इस अवसर पर गोरखा समाज सुधार समिति के अध्यक्ष एस बी राना ने सभी का आभार ब्यक्त किया। कार्यक्रम के समापन पर अध्यक्षता करते हुवे उत्तर प्रदेश के पूर्व लोकायुक्त न्यायमूर्ति सुधीर वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त करके हुवे कहा कि इतनी वर्षा मे भी लोगों की भागीदारी सराहनीय है। इस कार्यक्रम संयोजन कटक पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष जंगबहादुर थापा , डा जे सी दुर्गापाल ,दयाशंकर टम्टा , पूरन चन्द्र तिवारी विशन दत्त जोशी , एस कुमार हरिओम हुरुंग ज्योति थापा प्रीति थापा , जगत रौतेला , चन्द्रा थापा , चित्रा थापा, पुष्पा थापा आदि उपस्थित रहे ।

Related posts

Bhaisiyachhana- खाद्य सुरक्षा (Food safety) विभाग की छापेमारी, बिना खाद्य लाइसेंस के दुकान चलाने वालों को नोटिस

Newsdesk Uttranews

बड़ी खबर:- तकनीकी विशेषज्ञ करेंगे कोसी इंटेक वेल की जांच,एक माह के भीतर जांच रिपोर्ट देने के निर्देश

महिला दिवस पर इस महिला के करुण क्रंदन सुनकर आप भी रो पड़ेंगे, 42 दिनों से आमरण अनशन कर रहे कर्मचारियों ने शासन प्रसाशन पर लगाए आरोप

Newsdesk Uttranews