चौखुटिया के लालुरी कसानी में श्रीमद् देवी भागवत कथा(Shrimad Devi Bhagwat Katha) 1 मई से

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

Shrimad Devi Bhagwat Katha from May 1 in Laluri Kasani of Chaukhutia

अल्मोड़ा, 28 अप्रैल 2023- अल्मोड़ा के चौखुटिया क्षेत्र के ग्राम लालुरी (कसानी) पो.ओ. भगोती में 1 मई से श्रीमद् देवी भागवत ज्ञान महायज्ञ(Shrimad Devi Bhagwat Katha)” का आयोजन किया जाएगा।

कार्यक्रम की शुरुआत 1 मई को प्रात: 8 बजे
कलश यात्रा के साथ होगी ।

Shrimad Devi Bhagwat Katha
चौखुटिया के लालुरी कसानी में श्रीमद् देवी भागवत कथा(Shrimad Devi Bhagwat Katha) 1 मई से


उसके बाद गणेश पूजा, सप्तशती पाठ एवं माता का पूजन- प्रातः 10:00 बजे से और कथा प्रवचन प्रतिदिन दोपहर 3:00 बजे से 6:00 बजे तक होगा , सांयकाल में भजन कीर्तन आयोजित किए जाएंगे, जबकि 10 मई को पूर्णाहुति के बाद विशाल भंडारे का आयोजन होगा।


कथा आयोजक मंडल की ओर से बताया गया है कि
कथावाचक के रूप में व्यास मोहन चन्द्र पाठक मौजूद रहेंगे।

editor1: