self defence training- वीरांगना एवं युवा वाहिनी हिंदू जागरण मंच नैनीताल दे रहा बेटियों को आत्मरक्षा का निःशुल्क प्रशिक्षण

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

self defence training to females by virangana yuva vahini nainital

Screenshot-5

नैनीताल। सभी बेटियों को आत्मनिर्भर और आत्मरक्षा (self defence training) के आसान तरीके सिखाने के उद्देश्य से नवरात्री के अवसर पर वीरांगना वाहिनी एवं युवा वाहिनी हिंदू जागरण मंच नैनीताल द्वारा निशुल्क आत्मरक्षा कार्यशाला संचालित की जा रही है‌।

holy-ange-school

धर्म निरपेक्ष युवा मंच (Secular youth forum) ने उठाई विवेकानंद पुरी वार्ड की समस्याएं, पालिकाध्यक्ष को दिया ज्ञापन

प्रशिक्षण के दौरान ताइक्वांडो प्रशिक्षक सुमित कुमार एवं समीर कुमार को आमंत्रित किया गया है जो कि बहनों को निशुल्क आत्मरक्षा प्रशिक्षण जूमलैंड मल्लीताल (नैनीताल) में देंगे।

ezgif-1-436a9efdef

प्रशिक्षण कार्यक्रम की सहयोगी ने बताया कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य नारी के आत्मबल को बढ़ावा देने के साथ आत्मरक्षा (self defence training) के तरीके को सिखाना है जिससे वे जटिल परिस्थितियों में डटकर मुकाबला कर सकें।

पहाड़ की मातृशक्ति को सलाम- जंगल में लगी आग (fire forest) बुझाने दौड़ पड़ी शीतलाखेत की महिलाएं

प्रशिक्षण कार्यक्रम (self defence training) में नगर अध्यक्ष वैभव आर्य, महामंत्री सार्थक गहतोड़ी, जिलाध्यक्ष डॉ. केतकी तारा कुमय्यां, जिला महामंत्री रेखा जोशी, जिला मंत्री ज्योति जोशी, नगर अध्यक्ष एडवोकेट पूनम, नगर महामंत्री शिवानी पवार, नगर महामंत्री सोनी अनीश, नगर उपाध्यक्ष पूनम सुयाल, नगर मंत्री महिमा मिश्रा, नगर मंत्री आकांक्षी माड़मी, प्रचार प्रमुख यामिनी आर्या, दीप्ति बोरा, युवा वाहिनी हिंदू जागरण मंच जिलाध्यक्ष भास्कर आर्या, नगर उपाध्यक्ष करनजीत सिंह, तरुण नेगी, दीपक दास, अक्षत कौशिक, कोषाध्यक्ष रोहित कुमार, नगर महामंत्री तरुण राज, सदस्य दिव्यांशी जोशी, दीपक बिरखानी, समीर राज आदि भी प्रतिभाग कर रहे हैं।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/

अनलाँकडाउन की नई एसओपी (New SOP) जारी, 1 फरवरी से होगी लागू

Joinsub_watsapp