नियम विरुद्ध चल रहे मेडिकल स्टोर किए गए सील(seals)

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read
Screenshot-5

holy-ange-school

Medical store seals running against the rules in Champawat

ezgif-1-436a9efdef

चम्पावत में नियम विरुद्घ चल रहे मेडिकल स्टोरों के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई तेज हो गई है ऐसे प्रतिष्ठानों को सील(seals) किया जा रहा है

चम्पावत, 22 जुलाई 2020- चम्पावत जिले में मानकों के खिलाफ चल रहे मेडिकल स्टोरों पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए ऐसे प्रतिष्ठानों को सील (seals)करना शुरु कर दिया है.

seals

जिलाधिकारी सुरेन्द्र नारायण पांडे के निर्देश पक मेडिकल स्टोर व क्लीनिकों की जांच की जा रही है.

प्रशासन द्वारा गठित टीम ने सोमवार को टनकपुर,बनबसा में छापे मारे और अनियमितता बरतने वाले मेडिकल स्टोर सील(seals) किये गये.

मंगलवार को भी लोहाघाट, पाटी के मेडिकल स्टोर पर कार्यवाही की गयी, लोहाघाट में उपजिलाधिकारी आर सी गौतम ने एक एक मेडिकल स्टोर को सील कर दिया तो पाटी में भी एक मेडिकल स्टोर को सील किया गया. उक्त मेडिकल स्टोर में लाइसेंस से इतर प्रतिबंधित दवाएं भी मिली.


जिसकी रिपोर्ट सीएमओ कार्यालय को भेज दी है, सीएमओ आरपी खंडूरी ने बताया कि जांच के बाद मेडिकल स्टोर स्वामी खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी. और मेडिकल स्टोर व गांवों में चलने वाले अवैध रूप से चलने वाले किलीनिक के खिलाफ कार्यवाही जारी रहेगी.

वीडियो अपडेट के लिए यहां क्लिक करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw

Joinsub_watsapp