Verification: aeee5e56bc920c65
shishu-mandir

एसबीआई के अधिकारियों ने लेप्रोसी मिशन के संवासियों को दिए कंबल और मास्क,भविष्य में मदद का भी दिया भरोसा

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

SBI officials gave blankets and masks to the residents of Leprosy Mission, also assured of future help एसबीआई

Screenshot-5

new-modern
gyan-vigyan

अल्मोड़ा, 21 अगस्त 2020— एसबीआई के अधिकारियों ने अल्मोड़ा स्थित लेप्रोसी मिशन का भ्रमण कर वहां रह रहे संवासियों की कुशल क्षेम पूछी। इस दौरान संवासियों को कंबल और दीवार घड़ियां वितरित की गई।

एसबीआई

भारतीय स्टेट बैंक के देहरादून परिक्षेत्र के उपमहाप्रबंधक बंशी लाल सैनी और अन्य अधिकारियों ने लेप्रोसी मिशन में रह रहे सभी 20 संवासियों को कंबल और मास्क का वितरण किया और भविष्य में भी मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि कोविड काल के दौरान भी एसबीआई लोगों की मदद कर रहा है।

एसबीआई

मिशन के प्रभारी डा. सतेन्द्र मनी ने अधिकारियों का आभार जताया। इस मौके पर हल्द्वानी के क्षेत्रीय प्रबंधक राजीव रावत,देहरादून के आंचलिक कार्यालय के मुख्य प्रबंधक अनिल दलाल और अल्मोड़ा के चीफ मैनेजर सुमित कुमार,मोहन चन्द्र कांडपाल मौजूद थे।

एसबीआई

ताजा अपडेट के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw