अभी अभी

Almora- शमशेर सिंह बिष्ट स्मृति समारोह आयोजित

IMG 20210922 WA0014

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

अल्मोडा। 22 सितम्बर 2021- उत्तराखण्ड लोकवाहिनी के पूर्व अध्यक्ष डाॅ0 शमशेर सिह बिष्ट की तीसरी पुण्यतिथि आज अल्मोडा में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान युवा संवाद की ओर से कुणाल तिवारी, भाष्कर भौर्याल, उदय किरौला, राम सिह ,बसन्त खनी पूरन चन्द्र तिवारी जगत रौतेला ने सामुहिक रूप से जनगीत गाकर डॉ शमशेर सिह बिष्ट को श्रद्धान्जली दी।

डाॅ0 शमशेर सिह बिष्ट को याद करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, उकांद के अध्यक्ष काशी सिह ऐरी ने कहा कि उत्तराखण्ड के सवालो पर पार्टी आज भी संघर्ष कर रही है। उन्होने कहा कि जिस प्रकार बंगाल मे केन्द्र की सत्ताधारी पार्टी क्षेत्रीय पार्टी के आगे धराशाई हो गई ऐसी ही जनचेतना का उभार उत्तराखण्ड मे भी जरूरी है। उन्होने कहा कि बीते बीस सालो मे उत्तराखण्ड मे केवल ठगी हो रही है।

पर्वतीय राज्यो मे केवल उत्तराखण्ड मे ही जमीनो की लूट चल रही है। उन्होने कहा कि उत्तराखण्ड मे क्षेत्रीय राजनैतिक पार्टिया निर्णायक भूमिका मे नही आई। राज्य के सभी निर्णय सत्ता पर ही निर्भर होते है। कहा कि भूमि प्रबंधन राज्य का मामला है इसके लिये केन्द्र पर निर्भरता नही है। उन्होने कहा कि उकांद क्षेत्रीय राजनैतिक दलो की एकता लिये उवोवा की पहल का स्वागत करता है।

उलोवा नेता जगत रौतेला ने आज की संगोष्ठी के औचित्य पर प्रकाश डालते हुवे कहा कि क्षेत्रीय स्तर पर बिना राजनैतिक एकता के पहाड के जनमुद्दो की उपेक्षा होती रहेगी इसके लिये संगठित प्रयास जरूरी है।

यह भी पढ़े   अल्मोड़ा: कार में केबिन बनाकर कर रहे थे शराब तस्करी 258 बोतल शराब के साथ पुलिस ने पकड़ा

पूर्व विधायक नारायण सिह जन्तवाल ने कहा कि राज्य बने 21 साल हो गये पर अभी तक परिसम्पत्तियो पर उत्तराखण्ड को हक हकूक नही मिले। ईश्वर दत्त जोशी ने जनविरोधी भूमि कानूनो के क्रमिक विकास व उनके खिलाफ होने वाले जन संघर्षो पर प्रकाश डाला तथा ससक्त भू कानून की आवश्यकता पर प्रकाश डाला ।

उपपा अध्यक्ष पी सी तिवारी ने कहा कि प्रदेश सरकार के भू कानूनो ने उत्तराखण्ड मे जमीन की लूट खसोट को बढा दिया है उन्होने कहा कि उत्तराखण्ड मे संघर्ष व समाधान के मुद्दो पर क्षेत्रीय दलो की एकता सम्भव है ।

इस अवसर पर डॉ हयात रावत ने कुमाउनी लोक संस्कृति व कुमाऊनी भाषा पर क्षेत्रीय दलो से कार्य करने की अपील की। सभा मे चन्द्र शेखर कापडी ने भी विचार व्यक्त किये। अजय मित्र व पूरन चन्द्र तिवारी ने सबका आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम मे जंगबहादुर थापा, शमशेर जंग गुरुंग, रेवती बिष्ट, कुणाल तिवारी, यूकेडी के भानु जोशी , शिवराज बनौला, गिरीश लाल साह आप के अमित जोशी , नन्दलाल साह अखिलेश टम्टा सहित बडी संख्या मे लोग उपस्थित थे।

Related posts

पहाड़ में चीर बंधन के साथ शुरू हुई खड़ी होली

Newsdesk Uttranews

ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रन एकेडमी हवालबाग का वार्षिकोत्सव आयोजित

editor1

अब इन तीन जगहों पर बनेगी कोवैक्सीन (Covaxin), टीके का संकट दूर होने की उम्मीद

Newsdesk Uttranews