सल्ट विधानसभा उप चुनाव (Salt Assembly By-election): इस तिथि से शुरू होगी ईवीएम व वीवीपैट मशीनों की एफएलसी, पढ़ें पूरी खबर

Newsdesk Uttranews
3 Min Read

Salt Assembly By-election: EVM and VVPAT machines FLC will start from this date

Screenshot-5

अल्मोड़ा, 18 दिसंबर 2020
सल्ट विधानसभा सीट में होने वाले उपचुनाव (Salt Assembly By-election) को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। उप निर्वाचन के लिए आयोग द्वारा आवंटित ईवीएम, वीवीपैट मशीनों का आगामी 21 दिसंबर से एफएलसी (प्रथम स्तरीय जाॅच) का कार्य शुरू होगा।

holy-ange-school

जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी देहरादून के निर्देश पर 21 दिसंबर को सुबह 9 बजे से वेयर हाउस में इलैक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) व वोटर वैरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) मशीनों के मोबाईल एप सम्बन्धी कार्यवाही एवं ईसीआईएल के तकनीशियनों द्वारा सुबह 10 बजे से प्रथम स्तरीय जांच का कार्य सम्पादित किया जायेगा। (Salt Assembly By-election)

ezgif-1-436a9efdef

corona update: पिथौरागढ़ में 2 लोगों की मौत, 51 नये केस मिले

उन्होंने बताया कि प्रथम स्तरीय जांच हेतु तहसीलदार अल्मोड़ा को गोदाम इंचार्ज ईवीएम, वीवीपैट मशीनों को वेयर हाउस से निकलवा कर जांच उपरान्त दोबारा गोदाम जिला पंचायत, पुराना मीटिंग हाॅल धारानौला में रखवाना सुनिश्चित करेंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार एसएसपी द्वारा ईवीएम, वीवीपैट मशीनों के एफएलसी हेतु उपरोक्त स्थल में पर्याप्त पुलिस बल तैनात करते हुये प्रवेश द्वार पर मैटल डिटक्टर से परीक्षण एवं प्रवेश पत्रों की जाॅच उपरान्त ही हाॅल में प्रवेश की अनुमति देेंगे।(Salt Assembly By-election)


उन्होंने बताया कि हाॅल के अन्दर कोई भी व्यक्ति मोबाईल फोन, कैमरा, वीडियो पैन तथा इलैक्ट्रानिक उपकरण आदि लेकर प्रवेश नहीं करेंगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उक्त कार्य हेतु विशेष भूमि अध्यापित अधिकारी अपने पर्यवेक्षण में ईवीएम, वीवीपैट मशीनों की एफएलसी करवाना सुनिश्चित करेंगे।

वीडियो कॉल (video call) कर युवती को करता था परेशान, पुलिस ने दबोचा

उन्होंने बताया कि अधिशासी अभियन्ता पीएमजीएसवाई (नोडल अधिकारी) एवं प्रधानाचार्य राजकीय महिला पाॅलीटैक्निक (प्रभारी अधिकारी) ईवीएम, वीवीपैट मशीनों का एफएलसी करवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने प्रधानाचार्य राजकीय महिला पाॅलीटैक्निक (प्रभारी अधिकारी) को निर्देश दिये है कि वे पूर्व में एफएलसी कार्य कर चुके अपने अधीनस्थ, अन्य कालेजों के आवश्यकतानुसार अनुदेशकों, लिपिक वर्गीय कर्मचारियों को कार्य हेतु उपरोक्त तिथि को कार्य समाप्ति तक तैनाती करवाना सुनिश्चित करेंगे तथा अपने संरक्षण में उक्त मशीनों की मोबाईल एप से स्कैनिंग का कार्य सम्पादित करायेंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सहायक निर्वाचन अधिकारी द्वारा जनपद के समस्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष, प्रतिनिधियों को आयोग के दिशा-निर्देशों के क्रम में उपरोक्त ईवीएम, वीवीपैट मशीनों की एफएलसी कार्य के 21 दिसंबर से 26 दिसंबर तक स्वयं अथवा उनके प्रतिनिधियों को उपस्थित होने हेतु अवगत करायेंगे।(Salt Assembly By-election)

उन्होंने जिला सूचना विज्ञान अधिकारी को निर्देश दिये कि वे जिला निर्वाचन कार्यालय से समन्वय स्थापित करते हुये एफएलसी कक्ष में वेबकास्टिंग, सीसीटीवी का कार्य सम्पादित करवाना सुनिश्चित करेंगे।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

Joinsub_watsapp