खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
देहरादून। आम आदमी पार्टी उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में रोजगार गारंटी यात्रा निकालेगी। आज पार्टी प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने देहरादून में पत्रकार वार्ता के दौरान यह जानकारी दी। कहा कि पहले चरण में 25 सितंबर से 3 अक्तूबर तक रोजगार गारंटी यात्रा कर्नल कोठियाल की अगुवाई में चलेगी।
बताया गया कि इस यात्रा के दौरान नुक्कड़ सभा, जनसभाएं और रोड शो आयोजित होंगे। 25 सितंबर को नैनीताल, 26 को भीमताल, 27 को रानीखेत, 28 को सल्ट, 29 को द्वारहाट, 30 को सोमेश्वर, 1 अक्तूबर को अल्मोड़ा, 2 को कपकोट और 3 को बागेश्वर विधानसभा में रोजगार गारंटी यात्रा निकलेगी।