shishu-mandir

Almora Breaking — कल से चलने लगेंगी Roadways Bus, यह रहेगी टाइमिंग

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

Almora Breaking- Roadways will start running from tomorrow, this will be timed

Screenshot-5

अल्मोड़ा। लंबे अंतराल के बाद अब चुनिंदा रूटों पर रोडवेज (Roadways) बसें चलने लगेंगी। हालांकि कोविड महामारी के कारण क्षमता से आधे यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति होगी।

new-modern
gyan-vigyan

गौरतलब है कि मार्च माह में लॉक डाउन के कारण रोडवेज बसो का संचालन भी बंद कर दिया गया था। अब अनलॉक—1 में रोडवेज अल्मोड़ा डिपो की बसो का कल से संचालन शुरू हो रहा है।

Roadways will start running from tomorrow, this will be timed

अल्मोड़ा रोडवेज (Roadways) स्टेशन इंचार्ज हरीश रावत ने बताया कि गुरूवार 25 जून से कुछ रूटो पर उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बसे चलाई जा रही है। इसमें फिजिकल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा जायेगा। तथा कम सवारी ले जाने की बाध्यता के कारण किराये में 67 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गई है।

जानिये किन किन रूटों पर चलेंगी रोडवेज बसें

अल्मोड़ा से गरूड़ होते हुए बागेवर जाने वाली बस सुबह 6 बजे अल्मोड़ा रोडवेज स्टेशन से रवाना होगी। अल्मोड़ा से हल्द्वानी होते हुए टनकपुर जाने वाली बस सुबह 6:30 बजे स्टेशन से रवाना होगी। वही ताकुला के रास्ते बागेश्वर जाने वाली बस सुबह 7 बजे रवाना होगी। अल्मोड़ा से हल्द्वानी जाने वाली बस सुबह 8 बजे स्टेशन से रवाना होंगी और यह बस हल्द्वानी से दिन में 2 बजे अल्मोड़ा के लिये वापसी करेंगी।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw