उत्तराखंड: शहीद (martyr) के गांव को जोड़ने वाली सड़क खस्ताहाल, ग्रामीणों ने दिया धरना

UTTRA NEWS DESK
1 Min Read
martyr

Road connecting the village of martyr is in ruin

Screenshot-5

पिथौरागढ़, 25 जून 2020
कारगिल शहीद (martyr)
गिरीश सिंह सामंत के गांव उड़ई को जोड़ने वाली मेलापानी- देवलथल सड़क खस्ताहाल हो गई है.

holy-ange-school

सड़क को हाटमिक्स किये जाने की मांग को लेकर गुरुवार को क्षेत्र के लोगों ने सांकेतिक धरना दिया.

ezgif-1-436a9efdef

ग्रामीणों का कहना है कि शहीद (martyr) के गांव जोड़ने वाली सड़क में जगह-जगह गड्ढे बने हुए हैं. बार-बार डामर तो किया जाता है पर वह उखड़ जाता है. कहा कि मेलापानी से देवलथल तक 5 किमी में हॉटमिक्स किया जाए. इस मांग को लेकर सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया.

धरने में पूर्व जिपं सदस्य जगदीश कुमार, पूर्व प्रधान लोहाकोट शंकर सिंह सामंत, पूर्व प्रधान उसैल बसंत पांडेय, पूर्व प्रधान कुंदन सिंह चौहान, नरेश पांडेय, तुलसी दत्त पांडेय, गणेश दत्त वर्ना, पूर्व प्रधानाचार्य भगवान सिंह नेगी, पूर्व सैनिक खीम सिंह बसेड़ा, आसाम रायफल पूर्व सैनिक एसोसिएशन के अध्यक्ष श्याम दत्त जोशी व दिनेश शास्त्री आदि मौजूद थे.

कृपया हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें लिंक नीचे दिया गया है

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/

Joinsub_watsapp