shishu-mandir

अल्मोड़ा— समाजसेवी व रिटायर्ड चीफ फॉर्मासिस्ट मोती लाल वर्मा (moti lal verma) का निधन, शोक की लहर

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
moti lal verma, file photo

retired-chief-pharmacist-moti-lal-verma-dies

Screenshot-5

अल्मोड़ा, 02 दिसंबर 2020
बेस अस्पताल अल्मोड़ा से रिटायर्ड चीफ फॉर्मासिस्ट व सुप्रसिद्ध समाजसेवी मोती लाल वर्मा (moti lal verma) का निधन हो गया है। सुशीला तिवारी हॉस्पिटल, हल्द्वानी में उन्होंने अतिम सांस ली वह 84 वर्ष के थे।

new-modern
gyan-vigyan

पिथौरागढ़ (Net Exam) — ऋचा जोशी ने की इतिहास विषय में नेट परीक्षा उत्तीर्ण

नगर के खजांची मोहल्ला निवासी स्व. मोती लाल वर्मा (moti lal verma) की हाल में ही कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद उन्हें यहां ​बेस अस्पताल भर्ती किया गया था।

तबीयत में सुधार नहीं होने पर उन्हें बेहतर उपचार के लिए सुशीला तिवारी हॉस्पिटल हल्द्वानी रेफर कर दिया था।

Almora में लागू हो मास्क नहीं तो सामान नहीं व्यवस्था, व्यापारी प्रतिनिधियों ने रखी बात

बताते चले कि उपचार के दौरान स्व. वर्मा की कोरोना रिपोर्ट
निगेटिव आई थी। लेकिन बुधवार यानि आज उनका अस्पताल में निधन हो गया।
स्व. मोती लाल वर्मा (moti lal verma)
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता थे और अल्मोड़ा शहर में भारतीय जनता पार्टी को खड़ा करने में उनका विशेष योगदान था।

Results :- जानें कब घोषित होंगे SSC – CHSL, Delhi police, CGL परीक्षाओं के परिणाम, ऐसे करें चेक


स्व. वर्मा अपने पीछे दो पुत्र व एक पुत्री समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गए है। उनके निधन से नगर में शोक की लहर है।

अपडेट खबरों के लिए हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें