द्वाराहाट (Dwarahat) की निधि और टीम का कोविड-19 पर खास एप।

editor1
1 Min Read
Screenshot-5

मयंक मैनाली, द्वाराहाट।

holy-ange-school

उत्तराखंड के जनपद अल्मोडा के द्वाराहाट की रहने वाली निधि और उनके साथियों ने एक खास एप तैयार किया है। इस एप से क्वारंटीन किए जा रहे लोगों की निगरानी की जा सकती है। निधि द्वाराहाट के बमनपुरी गांव की निवासी हैं, वर्तमान में दिल्ली रहती हैं। पेशे से इंजीनियर हैं। उनके पिता द्वाराहाट के इंजीनियरिंग कालेज में प्रोफेसर रह चुके हैं। निधि के साथ उनके साथियों उत्कर्ष, आशीष, सुजित, विभूतेष, हिमांशु, ने यह खास एप तैयार किया है। निधि बताती हैं, कि इस एप से एक बार में अनलिमिटेड़ क्वारंटीन लोगों को मानीटर किया जा सकता है। निधि और उनके साथियों ने बिना किसी सहयोग के इस खास एप को तैयार किया है। उनका कहना है कि इसे इस तरह से बनाया गया है, कि कोई इसे बिना अनुमति के हटा नहीं सकता। निधि और उनके काबिल साथियों पर सरकार को नजरे इनायत करनी चाहिए, जिससे इन युवाओं की यह उपलब्धि काम आ सके।

ezgif-1-436a9efdef
Joinsub_watsapp