कोसी की सहायक नदी कुजगड़ को पुनर्जनन(Regeneration) का लिया संकल्प

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read

Resolution to Regeneration of Kujgad, a tributary of Kosi

Screenshot-5

holy-ange-school

अल्मोड़ा:- कोसी नदी पुर्नजनन अभियान के तृतीय चरण में कोसी की सहायक नदी कुजगढ को पुनर्जनन (Regeneration)करने का संकल्प लिया गया.

ezgif-1-436a9efdef

इसके तहत जलागम क्षेत्र सोनी (बिनसर महादेव मंदिर) में आज हरेला पर्व के अवसर पर वृहद पौधरोपण किया गया.

जिसमे जनप्रतिनिधियो,जिला स्तरीय अधिकारियों व स्थानीय लोगों द्वारा बढ़चढ़ कर प्रतिभाग करते हुये पर्यावरण संरक्षण व इस पुनर्जनन(Regeneration) अभियान से जुड़ते हुये पौधरोपण किया.

IMG 20200716 165112

इस अवसर पर स्थानीय विधायक करन महरा ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों व लोगों को लगाये गये पौधों को बचाने की जिम्मेदारी लेनी होगी साथ ही प्राकृतिक स्रोतों को भी बचाने का प्रयास करना होगा.

  इस अवसर पर जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने कहा कि आने वाले समय में पानी की किल्लत को देखते हुये सभी लोगों को एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण से पर्यावरण को संरक्षित करने में सहायता मिलती है. हमारा प्रयास रहे कि हम लगे हुये पौधों की उचित देखभाल करें उन्होने कहा कि यह Regeneration अभियान मुख्यमंत्री ड्रीम प्रोजक्ट है और उनके द्वारा इसमें निरन्तर समीक्षा भी की जाती है.

इस अवसर पर एनआरडीएमएस के प्रो. जेएस रावत ने अपने विचार रखे और जलागम क्षेत्र में किये जाने वाले कार्यों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मेकेनिकल कार्यों को प्राथमिकता देनी होगी.

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मनुज गोयल, ब्लॉक प्रमुख हीरा रावत, प्रभागीय वनाधिकारी माहतिम यादव, केएस रावत, उपजिलाधिकारी रानीखेत अभय प्रताप सिंह, परियोजना निदेशक नरेश कुमार, जिला विकास अधिकारी केके पंत, जिला पंचायत सदस्य धन सिंह रावत, मुख्य कृृषि अधिकारी प्रियंका सिंह, मुख्य उद्यान अधिकारी टीएन पाण्डे, परियोजना प्रबन्धक आजीविका कैलाश भट्ट, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी, डीएफओ रानीखेत उमेश पाण्डे, अभिहित अधिकारी एएस रावत, जिला पंचायत सदस्य सुरेश फर्त्याल, देवेन्द्र रावत, खंड विकास अधिकारी आनन्द राम, होप संस्था के प्रकाश जोशी, के अलावा कई लोगो भी पौधरोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया.

ताजा अपडेट के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें लिंक यहां दिया गया है

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw

Joinsub_watsapp