shishu-mandir

Almora:: रानीधारा-साई मंदिर मार्ग (Ranidhara-Sai temple road )क्षतिग्रस्त, वाहनों का आवागमन बंद

editor1
2 Min Read

new-modern
gyan-vigyan

Ranidhara-Sai temple road damaged, vehicular traffic stopped

अल्मोड़ा, 17 मई 2022-अल्मोड़ा नगर के धार की तुनी से सांई बाबा मंदिर को जोड़ने वाला मुख्य आंतरिक मोटर मार्ग (Ranidhara-Sai temple road)की सुरक्षा दीवार रानीधारा के समीप क्षतिग्रस्त हो गई।

saraswati-bal-vidya-niketan

मंगलवार 17 मई को एकाएक मार्ग का बड़ा हिस्सा धंसते हुए टूट गया। जिस वजह से मार्ग पर आवागमन पूरी तरह ठप पड़ गया। आवगमन बाधित होने से लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी।


गौरतलब है कि बीते रोज देर रात जिला मुख्यालय समेत कई स्थानों पर जमकर बारिश बारिश हुई। जिसके बाद मंगलवार को धार की तुनी से सांई बाबा मंदिर को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग(Ranidhara-Sai temple road) की सुरक्षा दीवार रानीधारा के समीप भरभरा कर गिर गई। हालांकि इस दौरान वहां से कोई नहीं गुजर रहा था। जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

Ranidhara-Sai temple road
Ranidhara-Sai temple road


इधर सूचना के बाद मंगलवार को नगर पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी व स्थानीय सभासद अमित साह मोनू समेत पालिका की टीम भी मौके पर पहुंची। जिसके बाद मार्ग को एतियातन आवागमन के लिए बंद कर दिया गया है। मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त होने से अब पैदल राहगिरों के लिए भी खतरा बना है। इस मार्ग से कई स्कूलों के बच्चे भी गुजरते हैं।