खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
पिथौरागढ़। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ आशीष चौहान ने जनपद में सदस्य ग्राम पंचायत, ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य के रिक्त पदों पर उप चुनाव की समय-सारिणी जारी कर दी है। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार आगामी 13 व 14 जून को पूर्वाह्न 10 से अपराह्न 5 बजे तक नाम निर्देशन पत्र जमा किए जाएंगे। इसके बाद 15 जून पूर्वाह्न 10 बजे से कार्य समाप्ति तक नाम निर्देशन पत्रों की जांच, 16 जून को पूर्वाह्न 10 से अपराह्न 3 बजे तक नाम वापसी, 17 जून को पूर्वाह्न 10 बजे से कार्य समाप्ति तक प्रतीक चिह्न आवंटन होगा।
27 जून को पूर्वाह्न 8 बजे से अपराह्न 5 बजे तक मतदान तथा 29 जून को पूर्वाह्न 8 बजे से शुरू मतगणना होगी। मतगणना व परिणाम की घोषणा समेत सभी निर्वाचन कार्य क्षेत्र पंचायत के मुख्यालय पर किए जाएंगे। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि उप निर्वाचन कार्य में लगे सभी अधिकारी-कार्मिकों और मतदाताओं को कोविड-19 के दिशा निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करना होगा।