shishu-mandir

धार्मिक स्थलों में अवैध इस्तेमाल ध्वनि यंत्र हटाएगी पुलिस

उत्तरा न्यूज टीम
1 Min Read
Gramodhyoh Vikas Sansthan raised the demand

पिथौरागढ़। धार्मिक स्थलों में नियम विरुद्ध प्रयोग किए जा रहे लाउडस्पीकर या ध्वनि यन्त्रों को हटाने के लिए पुलिस बुधवार यानि 1 जून से जिले भर में अभियान चलाएगी।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय का कहना है कि धार्मिक स्थलों में नियम विरुद्ध प्रयोग किये जा रहे Absolutely, जिनसे ध्वनि प्रदूषण उत्पन्न हो रहा है, उनको हटाए जाने के लिए उच्च न्यायालय उत्तराखंड ने आदेश पारित किए हैं। इस क्रम में जनपद पुलिस के समस्त थानों ने अपने-अपने क्षेत्रों में ऐसे धार्मिक स्थलों को चिन्हित किया है, जिनमें नियम विरुद्ध ध्वनि यन्त्र प्रयोग किए जा रहे हैं।

new-modern
gyan-vigyan

saraswati-bal-vidya-niketan


बुधवार से पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ के नेतृत्व में पुलिस चिन्हित किये गए धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने की कार्यवाही करेगी। पुलिस ने लोगों से अनुरोध किया है कि प्रशासन का सहयोग करें। कहा है कि साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले अराजक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। सोशल मीडिया में किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी।