shishu-mandir

पूर्व तहसीलदार स्वर्गीय गौरी दत्त तिवारी की स्मृति में किया गया पौधरोपण(Plantation)

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
Screenshot-5

new-modern
gyan-vigyan

Plantation done in memory of former Tehsildar Late Gauri Dutt Tiwari

स्वर्गीय गौरी दत्त तिवारी की स्मृति में उनके भाई चन्द्र दत्त तिवारी ने यहां पौधरोपण (Plantation)कार्यक्रम का आयोजन किया

अल्मोड़ा,24 जुलाई 2020— अल्मोड़ा के डोबा में पूर्व तहसीलदार स्वर्गीय गौरी दत्त तिवारी की स्मृति में उनके पैतृक गांव डोबा में वृहद पौधरोपण (Plantation)कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

Plantation

स्वर्गीय गौरी दत्त तिवारी की स्मृति में उनके भाई चन्द्र दत्त तिवारी ने यहां पौधरोपण (Plantation)कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें सेवानिवृत्त इंजीनियर 90 वर्षीय चन्द्रशेखर तिवारी, उनकी पुत्री हेमलता तिवारी, बीडीसी सदस्य पंगोपाल दत्त गुरुरानी,चन्द्र दत्त तिवारी, ग्राम डोबा शंकर दत्त भट्ट, श्रीमती निर्मला भट्ट व अन्य ग्रामवासियों के द्वारा पौधे लगाए गए.

Plantation

बीडीसी सदस्य गोपाल गुरुरानी ने बताया कि इस मौके पर बाजं, शहतूत, बोतल ब्रश, सदाबहार, अमरूद और नींबू के 38 पौधो का रोपण किया गया.समूचे क्षेत्र में सुरक्षा के मद्देनजर तार बाढ़ भी की गई.


सभी रोपित पेड़ो की सुरक्षा पूरे वर्ष करने का प्रयास किया जायेगा।
बीडीसी सदस्य गोपाल गुरुरानी ने बताया पर्यावरण संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक आईडी भट्ट द्वारा 22 व वन विभाग की बख़ स्थित नर्सरी से दिनकर जोशी जी डिप्टी रेंजर द्वारा 16 पौधे दिए गए.

वीडियो अपडेट के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को लाइक और सब्सक्राइब करें, लिंक नीचे दिया गया है

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw