pithoragarh— निर्माण सामग्री ले जा रहा कैंटर पलटा,दो घायल

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
Screenshot-5

holy-ange-school

ezgif-1-436a9efdef

पिथौरागढ़। यहां धारचूला की ओर जा रहे कैंटर के दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक और हैल्पर घायल हो गये। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। कैंटर​ भवन निर्माण सामग्री लेकर धारचूला को जा रहा था।
जानकारी के मुताबिक यह हादसा सुबह लगभग 8:30 पर हुआ। कैंटर संख्या यूके 03 सीए 1039 धारचूला की ओर जा रहा था कि अचानक वाहन ग्राम थाम के पास अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। चालक और हैल्पर दोनो कैंटर में ही फंस गये।

Pithoragarh -18 नये केस मिले, जांच में तेजी को निजी अस्पताल से करार

पिथौरागढ़ (pithoragarh) – वरिष्ठ पत्रकार डॉ. दीपक उप्रेती का निधन


लोगों ने घटना की सूचना जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र को दी। घटना की सूचना मिलने के बाद पटवारी बगड़ीहाट,थाना अस्कोट और आईटीबीपी मिर्थी की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से वाहन में फंसे चालक और हैल्पर को बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार के बाद 108 सेवा के वाहन से पिथौरा​गढ़ (pithoragarh)अस्पताल भिजवाया जहां दोनो का इलाज चल रहा है। दुर्घटना में कैंटर का चालक गोपाल सिंह पुत्र मिलाप सिंह आयु 26 वर्ष तथा हैल्पर कुशल सिंह पुत्र हरी सिंह आयु 19 वर्ष घायल हो गये है। दोनो घायल चंपावत जिले के ग्राम अमोड़ी, पट्टी स्वांला के बताये जा रहे है।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/

Joinsub_watsapp