pithoragarh— कोरोना (corona) से एक और मौत, एसबीआई में तीन कर्मचारी कोरोना पाॅजिटिव, बैंक तीन दिनों के लिये बंद

Newsdesk Uttranews
3 Min Read

   पिथौरागढ़ (pithoragarh) में 81 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना (corona) वायरस संक्रमण से हुई मौत

Screenshot-5

पिथौरागढ़ (pithoragarh) । पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय व आसपास कोरोना (corona) वायरस तेजी से फैल रहा है। पिथौरागढ़ जिला अस्पताल में भर्ती एक 81 वर्षीय बुर्जुग ने दम तोड़ दिया। वह कुछ दिनों पूर्व ​कोरेाना पॉजिटिव पाये गये थे और कुछ समय से उनकी हालत ठीक नही थी। पिथौरागढ़ जनपद में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 30 लोग दम तोड़ चुके है।आज भारतीय स्टेट बैंक की पिथौरागढ़ शाखा में तीन कर्मचारी कोरोना पाॅजिटिव पाए गए। रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने तीनों कर्मचारियों को आइसोलेट कर बैंक शाखा को सील कर दिया है। बैंक अब तीन दिन तक बंद रहेगा।  

holy-ange-school


पिथौरागढ़ (​pithoragarh
) जिले में वर्तमान तक कुल 56869 व्यक्तियों के कोरोना (corona) सैम्पलिंग की गई है। इनमें से से कुल 2249 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। 7 दिसम्बर 2020 तक जिले में कुल 207 एक्टिव केस हैं। 2012 पॉजिटिव व्यक्तियों को स्वस्थ हो जाने पर  डिस्चार्ज कर दिया गया है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु जिले में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों का प्रवेश स्थानों में मेडिकल परीक्षण/ स्क्रीनिंग की जा रही है। इनकी रेंडम सैम्पलिंग कर कोरोना जांच भी की जा रही है। 

ezgif-1-436a9efdef


पिथौरागढ़ (pithoragarh
) जनपद  में 7 दिसम्बर 2020 तक कुल 30 कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। 7 दिसम्बर तक जिले में कुल 407 व्यक्ति होम क्वारण्टाइन में  हैं, 66033 व्यक्तियों द्वारा 14 दिन का होम/पंचायत क्वारण्टाइन पूर्ण कर लिया गया है। 7 दिसम्बर तक जिले में विभिन्न राष्ट्रों समेत देश के विभिन्न प्रान्तों व प्रदेश के जिलों से कुल 66646 व्यक्ति पिथौरागढ़ जिले में आए हैं। 7 दिसम्बर 2020 तक जनपद में स्थापित कोविड केअर सेंटर में 783 उपलब्ध बेड के सापेक्ष 23 बेड अधिकृत है। इसके अतिरिक्त 28 पॉजिटिव व्यक्ति जिला चिकित्सालय में तथा 71 पॉजिटिव व्यक्ति होम आइसोलेशन में तथा 85 व्यक्ति अन्य स्थानों में आइसोलेशन में हैं।

   पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदण्डे ने क्वारंटीन किये गये सभी लोगों से शासन प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करने की अपील की है। उन्होने विगत दिवस एक बारात घर में 7 लोगों के कोरोना (corona) पॉजिटिव पाये जाने के बाद लोगों से विवाह समारोह में कम से कम संख्या में शामिल होने की अपील की है। जिलाधिकारी ने कहा है कि किसी भी प्रकार के लक्षण होने पर तुरंत अपनी कोरोना जांच कराएं।

अल्मोड़ा— योग विभाग में कई महत्त्वपूर्ण पाठ्यक्रमों के संचालन की कुलपति ने दी अनुमति

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करेें

Joinsub_watsapp