Verification: aeee5e56bc920c65
shishu-mandir

पिथौरागढ़ (pithoragarh) स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली को लेकर कांग्रेसियों ने दिया धरना

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

pithoragarh swashathy sevao ki badhali ko lekar congresiyo ne diya dharna

Screenshot-5

पिथौरागढ़ सहयोगी, 18 दिसंबर 2020
(pithoragarh)
स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ाबे में कांग्रेस कार्यकर्ताओं एक दिवसीय धरना दिया।

new-modern
gyan-vigyan

कांग्रेस जिलाध्यक्ष त्रिलोक महर, राज्य आंदोलनकारी मोहन पाठक और कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी के नेतृत्व में आयोजित इस धरने में वक्ताओं ने स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली पर रोष जताया। जिलाध्यक्ष महर ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र में एक्सरे मशीन है, लेकिन उसके विशेषज्ञ नहीं हैं। ऐसे में बड़ाबे क्षेत्र के लोगों को 30 किमी दूर जिला मुख्यालय जाना पड़ता है।

Pithoragarh- पिथौरागढ़ की समस्याओं के समाधान का सीएम ने दिया आश्वासन

मथुरा दत्त जोशी और मोहन पाठक ने कहा कि केंद्र में दवा की सुविधा भी नहीं है, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

सीमांत जिले पिथौरागढ़ के थल क्षेत्र में (Ramakrishna kuter) रामकृष्ण कुटीर ने बांटे ​गर्म वस्त्र


उन्होंने सुशीला तिवारी अस्पताल में कुमाऊं मंडल के लिए एम्स की तर्ज पर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की। धरना देने वालोें में विपिन जोशी, दीपक जोशी, आशीष कोहली, पीयुष कोहली, अनिल जोशी, जनार्दन जोशी समेत अनेक कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें