shishu-mandir

pithoragarh — मुनस्यारी में आग से 6 घर जलकर नष्ट

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

pithoragarh– 6 houses burnt by fire in Munsiyari

Screenshot-5

पिथौरागढ़ (pithoragarh)। मुनस्यारी तहसील के बसंतकोट-धूरातोली में आग से 6 मकान जलकर नष्ट हो गए, जिसमें घर का सामान और अन्य संपत्ति भी नष्ट हो गई।

new-modern
gyan-vigyan

22 साल तक फर्जी डिग्री से शिक्षक की नौकरी करने वाले मास्साब आए पकड़ में, दो साल से चल रहे थे फरार


जिला आपदा प्रबंधन कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार बसंतकोट-धूरातोली में एक लंबी बाखली में आग लगने की यह घटना शुक्रवार रात करीब 11 बजे हुई। और देखते ही देखते उसने भयंकर रूप ले लिया। ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक बाखली में रहने वाले परिवारों का राशन, कपड़े आदि घरेलू सामान और अन्य संपत्ति जलकर राख हो गई।

patiya gaon ki bagwal 2020- कोरोना के खौफ के बीच रस्मों रिवाज के साथ खेली गई पाटिया में बग्वाल


मामले की सूचना पर अगले दिन शनिवार को पटवारी और अन्य राजस्व कर्मचारी गांव पहुंचे तथा नुकसान का जायजा लिया। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट होना बताया गया है। घर में लाखों की संपत्ति के नुक़सान का अनुमान है। पीड़ितों में महेश चंद्र, कैलाश चंद्र, रमेश चंद्र, चंद्रकांत, पुरुषोत्तम और राम दत्त का परिवार शामिल हैं।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें