शहरी इलाकों(Urban areas) में गुलदार दिखने से लोगों में दहशत…पालिकाध्यक्ष ने वन विभाग के अफसरों को लिखा पत्र

UTTRA NEWS DESK
2 Min Read
prakash chandra joshi

Panic in urban areas due to gular appearance

Screenshot-5

अल्मोड़ा, 24 जुलाई 2020
नगर (Urban areas) के आस पास के क्षेत्रों में गुलदार लगातार मूवमेंट करता नजर आ रहा है. जगह—जगह गुलदार दिखाई देने से लोगों में दहशत का माहौल है.

holy-ange-school

मामले में पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने वन विभाग के अफसरों को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने कहा कि नगर के कई इलाकों(Urban areas) में गुलदार बेखौफ विचरण करते दिखाई दे रहा है. जिससे लोग भयभीत है.

ezgif-1-436a9efdef

जीआईसी फील्ड, माला भवन, तल्ला जोशीखोला, तल्ला खोल्टा, सरकार की आली, कर्नाटकखोला, पांडेखोला, नरसिंहबाड़ी, चीनाखान तथा बाड़ीबगीचा समेत कई इलाकों (Urban areas) से गुलदार के आने की शिकायत मिल रही है.

पालिकाध्यक्ष जोशी ने पत्र में कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि शुक्रवार सुबह करबला व पर्यटन विभाग के निकट एसएसजे विश्वविद्यालय के गेट के पास लोगों को गुलदार दिखाई दिया. जिससे सुबह—शाम टहलने के लिए निकलने वाले लोग भी भयभीत है. इसके अलावा ​इंद्रा कॉलोनी में पिछले दिनों गुलदार कुछ मवेशियों को अपना निवाला बना दिया है.

उन्होंने कहा कि शहर (Urban areas) में गुलदार के बढ़ते आतंक से लोगों में डर का माहौल है. लोगों की मांग की है कि इन इलाकों में पिंजरे लगाए जाए.

अपडेट न्यूज के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करे

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw

Joinsub_watsapp