अच्छी पहल- अब विद्यालय में ही बनेंगे छात्रों के सभी आवश्यक प्रमाणपत्र, आदेश जारी

bhojan-mataye-vardi-bhatta

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

देहरादून। उत्तराखंड के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड में अब 11वीं, 12वीं के छात्र-छात्राओं के सभी आवश्यक प्रमाणपत्र जैसे- स्थायी निवासी प्रमाण पत्र, जाति प्रमाणपत्र, मूल निवास प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र आदि स्कूल में ही बनेंगे। सोमवार को सचिव आईटी शैलेश बगोली ने इसका शासनादेश जारी कर दिया है।

दरअसल उत्तराखंड सरकार ने ''अपणों स्कूल, अपणू प्रमाण'' योजना लांच की है। योजना के तहत प्रमाणपत्र बनाने वाले सभी अधिकारी और कॉमन सर्विस सेंटर की टीम स्कूल पहुंचकर जरूरी औपचारिकताएं पूरी करेगी। आदेश के अनुसार जिलास्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मुख्य शिक्षा अधिकारी को शामिल करते हुए समिति का गठन किया जाएगा। समिति की ओर से जिला स्तर पर 11वीं, 12वीं में अध्ययनरत छात्रों की संख्या का आकलन किया जाएगा।

editor1: