shishu-mandir

मुवानी घाटी में इस बार नहीं होगा सातूं-आठूं पर्व

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

This time there will be no Satoon-Aathu festival in Muvani Valley सातूं-आठूं पर्व

Screenshot-5

new-modern
gyan-vigyan

पिथौरागढ़, 19 अगस्त 2020— पिथौरागढ़ ​जिले का प्रसिद्ध त्यौहार सातूं-आठूं पर्व पर कोरोना संक्रमण का नकारात्मक असर पड़ा है.

वायरस संक्रमण को देखते हुए जिले के मुवानी घाटी में इस बार सातूं-आठूं महोत्सव नहीं होगा। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते मुवानी घाटी में हर साल होने वाला महोत्सव इस बार स्थगित कर दिया गया है। मुवानी घाटी सांस्कृतिक मंच के संयोजक संजय वर्मा ने यह जानकारी दी।

बताते चलें की सोरघाटी का प्रसिद्ध महोत्सव,त्यौहार या कौथिग में सातूं-आठूं पर्व महत्वपूर्ण स्थान रखता है। कई दिनों तक इस महोत्सव के रंग में पूरी सोरघाटी रंगी रहती है।इस त्यौहार में लोकरंगों की चमक साफ देखी जाती है। पूरा पर्व शिव को समर्पित रहता है।

सातूं-आठूं पर्व
प्रतीकात्मक चित्र

इसमें धान की खेतों में होने वाले सौं घास से भगवान महेश्वर और गौरा की प्रतिमाएं बनाई जाती हैं।नए वस्त्रों से सुसज्जित कर दोनों की प्रतिमाओं को स्थापित किया जाता है।साथ ही शिव पार्वती को ताजे फल और बिरुड़ का भोग लगाया जाता है। बिरुड़ गेहूं,गहत, गुरुंश सहित पांच अनाजों का मिश्रण है जिसे पंचमी के दिन भिगोया जाता है और अष्ठमी यानि बिरुड़ा अ​ष्टमी को भगवान को चढ़ाया जाता है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw