खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
देहरादून। उत्तराखंड पीसीएस परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए राहत भरी खबर है। अब उत्तराखंड सम्मिलित राज्य (सिविल) प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा पुराने पैटर्न पर ही होगी। बुधवार को अपर सचिव कार्मिक ललित मोहन रयाल ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया। इससे पहले संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की तर्ज पर पीसीएस परीक्षा करवाने का प्रस्ताव था।
बताते चलें कि लोक सेवा आयोग ने फरवरी में सरकार को पीसीएस परीक्षा का पैटर्न यूपीएससी की तर्ज पर करने का प्रस्ताव भेजा था। आयोग अध्यक्ष राकेश कुमार का तर्क था कि इससे उत्तराखंड के अभ्यर्थियों के अखिल भारतीय सेवा में जाने के अधिक अवसर बढ़ेंगे और उन्हें दोनों परीक्षाओं के लिए अलग-अलग तैयारी नहीं करनी होगी।