shishu-mandir

जिला अस्पताल(district hospital) में लगी नई सेनेटाइजर मशीन – प्रशासन का आभार जताया

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

New sanitizer machine installed in district hospital – thanked the administration

Screenshot-5

new-modern
gyan-vigyan

अल्मोड़ा,23 दिसंबर 2020- अल्मोड़ा के जिला अस्पताल (district hospital)में सेनेटाइजर मशीन सुचारू हो गई है| अस्पताल में नई मशीन स्थापित की गई है|

 district hospital

सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांडे ने इस मशीन के खराब होने के बाद अस्पताल प्रबंधन समिति,प्रशासन और शासन को शिका़त भेजी है|

संजय पांडे ने बताया कि मशीन लगने के दूसरे दिन ही खराब हो गयी थी इस बीच अस्पताल प्रशासन ने मशीन को ठीक करने में कोई रुचि नही दिखाई और मामले की लीपापोती में लग गए | नई मशीन की स्थापना के लिए शासन प्रशासन पर उच्चतर स्तर पर सगातार पत्र व्यवहार व शिकायतें भेजने का क्रम जारी रखा|

उत्तराखंड का कोरोना (corona) अपडेट- आज मिले 564 नये संक्रमित, 8 की मौत

साथ ही सेनेटाइजर की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कहा,जिसके परिणाम स्वरूप नई मशीन मुख्य द्वार के अंदर पर्ची काउंटर के सामने लगा दी है इसके लिए इन्होंने जिला प्रशासन व अस्पताल (district hospital)प्रशासन का आभार व्यक्त किया है,विक्टर मोहन जोशी महिला चिकित्सालय अल्मोड़ा में सेनेटाइजर मशीन सही हालत में पाई गई, इस अवसर पर अस्पताल के मरीजों व स्थानीय नागरिकों ने भी नई मशीन लगने पर खुशी जाहिर की है|

ताजा तरीन वीडियो अपडेट के लिए हमारे यूट्यूब चैनल के इस लिंक को सब्सक्राइब करें

https://youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw