shishu-mandir

नीट रिजल्ट घोषितः सभी परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read

मेडिकल क्षेत्र की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा(नीट) का परीक्षाफल घोषित हो गया है। उम्मीदवार अपना रिजल्ट cbseneet-nic-in पर देख सकते हैं। परीक्षा में 99.99 पर्सेंटाइल के साथ कल्‍पना कुमारी को देशभर में पहला स्‍थान इस साल 13,26,725 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी। इस बार तय तिथि से एक दिन पहले ही रिजल्ट घोषित कर दिया गया है।

new-modern
gyan-vigyan

saraswati-bal-vidya-niketan

मेडिकल की नीट 2018 की प्रवेश परीक्षा 6 मई को आयोजित की गई थी। देश भर में इसके 2255 सेंटर बनाए थे। इस बार 13 लाख 26 हजार 725 छात्रों ने परीक्षा दी थी। इनमें से 7 लाख 14 हजार 652 छात्र पास हुए। शुरूआती आंकलन में कुल पासिंग प्रतिशत करीब 54 रहा है। अभ्यर्थी कल्पना कुमारी ने फिजिक्स में 180 में से 171 अंक, कैमेस्ट्री में 180 में से 160 अंक और बायोलॉजी में 360 में से 360 अंक हासिल किए हैं। उन्हें कुल 720 में से 691 अंक मिले हैं।