खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
Nainital से 30 अप्रैल की सुबह-सुबह बहुत चौकाने वाली खबर सामने आई। यहां एक युवक का शव सड़क पर पड़ा मिला। युवक की हत्या गोली मारकर की गई है।
जानकारी के मुताबिक रामनगर के चोरपानी रोड पर युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यहां पुलिस को सुबह करीब 5 बजे युवक का शव सड़क किनारे पड़े मिलने की सूचना मिली थी। जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो युवक की शिनाख्त 27 वर्षीय अरविंद उर्फ पप्पी सागर के रूप में हुई यह शख्स लूटाबढ़ का निवासी था।
युवक के शव को लेकर पुलिस नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंची।यहां युवक के परिजन भी पहुंचे और उनके द्वारा जमकर हंगामा भी किया गया। उन्होंने अज्ञात आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। मामले में स्थानीय लोगों के द्वारा बताया गया कि तड़के सुबह 3:00 बजे करीब उन्हें गोली चलने की आवाज सुनाई दी।पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और उनकी तलाश कर रही है।