shishu-mandir

Nainital- 21 दिसम्बर को लघु अपराधों के मामलों के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालतें होंगी आयोजित

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

Nainital special lok Adalat for petty offences

Screenshot-5

नैनीताल। आगामी 21 दिसम्बर 2020 (सोमवार) को नैनीताल (Nainital) जिले में लघु अपराधों (पैट्टी ऑफेन्सेज) के मामलों के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। सिविल जज (सी.डि.)/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल इमरान मौ. खान ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला विधिक प्राधिकरण नैनीताल के तत्वाधान में आगामी 21 दिसम्बर को जिला मुख्यालय नैनीताल, रामनगर एंव समस्त तहसील न्यायालयों में विशेष लोक अदालत आयोजन किया जायेगा।

new-modern
gyan-vigyan

एक नजर में करंट अफेयर्स (current affairs) 2 दिसंबर

बताया कि जो वादकारी अपने वाद का निस्ताण करवाना चाहते है वे स्वंय या अपने अधिवक्ता के माध्यम से उक्त विशेष लोक अदालत के दिन उपस्थित होवें। अदालत में पुलिस एक्ट, एम.वी.एक्ट(ट्रैफिक चलान), आबकारी अधिनियम, आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005, वन अधिनियम, खान एवं खनिज अधिनियम, घरेलू हिंसा अधिनियम, जिला पंचायत राज अधिनियम, धारा 125 से 128 दण्ड प्रकिया संहिता आदि से संबंधित मामलों का निस्तारित किया जायेगा।

अपडेट खबरों के लिए हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें