shishu-mandir

Nainital— लंबे समय से एक ही स्थान पर जमे पुलिसकर्मियों का एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने किया ट्रांसफर

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

नैनीताल (Nainital) पुलिस अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर

Screenshot-5

नैनीताल (Nainital)नैनीताल (Nainital) के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा ने कोतवाली और थाने में तैनात रहे 2 इंस्पेक्टर और कई दरोगाओं के ट्रांसफर कर दिये है।

new-modern
gyan-vigyan


देर शाम जारी आदेश में प्रभारी एसओजी/साइबर सैल की जिम्मेदारी संभाल रहे अबुल कलीम को प्रभारी निरीक्षक रामनगर बनाया गया है। वही रामनगर के प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी को प्रभारी एसओजी/साइबर सैल की जिम्मेदारी दी गई है।

उत्तराखंड में कोरोना (corona) का आंकड़ा हुआ 74795, आज मिले 455 नये संक्रमित, 9 की मौत

उप निरीक्षक नन्दन सिंह रावत थानाध्यक्ष काठगोदाम से प्रभारी मो0 फारेंसिक टीम हल्द्वानी, भगवान सिहं महर थानाध्यक्ष मुखानी को थानाध्यक्ष काठगोदाम, सुशील कुमार थानाध्यक्ष बनभूलपुरा को थानाध्यक्ष मुखानी, मो0 यूनूस एसएसआई मल्लीताल नैनीताल (Nainital) को थानाध्यक्ष बनभूलपुरा, कश्मीर सिंह एसएसआई हल्द्वानी को एसएसआई मल्लीताल, मंगल सिंह नेगी थाना हल्द्वानी को एसएसआई हल्द्वानी, सतीश कुमार शर्मा चौकी मेडिकल हल्द्वानी को प्रभारी चौकी टीपी नगर, मुनब्बर हुसैन प्रभारी चौकी मण्डी को थाना लालकुंआ, जीत कुमार राठौर थाना मुखानी को प्रभारी चौकी गन्ना सेन्टर हल्द्वानी भेजा गया है।

कृपाल सिंह थाना बनभूलपुरा को प्रभारी चौकी खेड़ा काठगोदाम, मुहम्मद आसिफ खान पुलिस लाइन को थाना हल्द्वानी, विजय कुमार पुलिस लाइन को से चौकी बेलपड़ाव कालाढूंगी, दिनेश चन्द्र जोशी प्रभारी मो0 फारेंसिक टीम हल्द्वानी को प्रभारी चौकी मण्डी, नितिन बहुगुणा थाना कालाढूंगी को चौकी पीरूमदारा, संमनोज कुमार चौकी बेलपड़ाव को चौकी टी0पी0 नगर, संजय बोरा थाना हल्द्वानी को थाना बनभूलपुरा, प्रदीप कुमार थाना भीमताल को प्रभारी देख-रेख चौकी सलड़ी की जिम्मेदारी दी गई है।

यूजीसी नेट 2020 :- फाइनल आंसर की (Answer Key) जारी। ऐसे करें चेक

खबरों से अपडेट रहने के लिये कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें