shishu-mandir

नैनीताल— अपनी मांगों को लेकर आशा कार्यकत्रियों (asha worker) ने किया धरना प्रदर्शन

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

nainital- apni mango ko lekar asha worker ne kiya dharna pardarshan

Screenshot-5

नैनीताल। गुरुवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आशा कार्यकत्रियों (asha worker) ने तल्लीताल गांधी पार्क पर धरना प्रदर्शन किया। उत्तराखंड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन सहित उत्तराखंड के अन्य आशा संगठन भी हड़ताल में शामिल रहे।

new-modern
gyan-vigyan

अच्छी खबर- चितई पंत – पेटशाल वैकल्पिक मोटर मार्ग को मिली सैद्धान्तिक स्वीकृति, मंदिर (chitai temple )क्षेत्र में जाम से मिलेगी निजात


इस दौरान आशा कार्यकत्रियों ने आशा वर्करों (asha worker)
को सरकारी सेवक का दर्जा देने, न्यूनतम मानदेय 21 हजार रुपये प्रतिमाह देने, आशाओं को सेवानिवृत्त होने पर पेंशन दिये जाने की मांग की गई। कार्यकत्रियों (worker) ने उनका बकाया भुगतान समय पर किये जाने की मांग भी की।

आशाओं ने कमीशनखोरी पर लगाम लगाने की मांग करते हुये कोविड-19 कार्य में लगी सभी आशा वर्करों को 10 हजार का भुगतान किये जाने, हड़ताल के समय का मानदेय काटने का निर्णय वापस लेने, सभी हड़ताली आशाओं को तत्काल उनके मानदेय का भुगतान करने, सभी सरकारी अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की तत्काल नियुक्ति तत्काल करने तथा आशाओं के साथ सम्मानजनक व्यवहार करने की मांग की।

हरीश रावत (harish rawat) की बिजली, पानी मुफ्त देने की बात सियासी ड्रामा — सुशील

इस दौरान यशोदा देवी, हेमा पाठक, सुमन बिष्ट, इंदु बाला, सुनीता आर्य, दुर्गा टम्टा, हेमा बिष्ट, अनीता आर्य, हंशा कथायत, तुलसी बिष्ट, खष्टी आर्य, रमा भगत, लीला बोरा आदि कार्यकर्ता मौजूद रही।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें