अभी अभी

Almora- नगर पालिका अल्मोड़ा से स्पष्ट जानकारी न मिलना दुर्भाग्यपूर्ण: मनोज

IMG 20210924 WA0001

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

अल्मोड़ा। कुछ दिन पूर्व नगर पालिका अल्मोडा द्वारा अल्मोड़ा बाजार के तीनों प्रवेश गेटो में ताला बंदी की कार्यवाही का युवा जन संघर्ष मंच के बैनर तले विरोध किया गया था। गुरुवार को मंच के संयोजक मनोज बिष्ट, भय्यू ने नगर पालिका से वर्तमान तक भी स्पष्ट जानकारी नहीं मिली को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।

मनोज ने कहा कि पालिका अधिकारियो ने स्थानीय लोगों से मामले पर आपत्ति मांगी थी जिसका समय 15 सितंबर था परंतु इतना समय बीतने के बाद भी पालिका द्वारा कोई निर्णय व मंच को सूचित नहीं किया गया है। कहा कि नगर पालिका अधिशासी अभियंता द्वारा भी स्पष्ट जवाब नहीं दिया जा रहा है। पालिका जन भावना को भी नहीं समझ पा रही है और एक बार पुनः लोगों से बातचीत करने को कह रही है।

कहा कि मंच को सहयोग देने में आई महिला के खिलाफ पालिका के अधिशासी अभियंता द्वारा झूठा मुकदमा भी लिखवाया गया। मनोज ने कहा कि अगर पालिका अपना झूठा मुकदमा उस महिला के ऊपर से वापस नहीं लेती है तो मंच सभी का सहयोग लेकर आंदोलन करेगा और सड़कों पर उतरने के लिए मंच को बाध्य होगा। पालिका द्वारा किसी भी व्यक्ति व महिला के ऊपर झूठे मुकदमे कर उसके आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाने का काम किया गया है महिला को चिन्हित कर पालिका उस पर झूठा मुकदमा कर जिसे मंच बर्दाश्त नहीं करेगा।

युवा जन संघर्ष मंच के सदस्यों ने अल्मोड़ा नगर पालिका अल्मोड़ा के अधिशाषी अभियंता से पुनः वार्ता की गई। मंच द्वारा नगरपालिका का घेराव किया गया था तथा एक ज्ञापन पालिका को सौंपा गया। मंच के संयोजक ने कहा कि अगर मंच की जनहित से जुड़ी मांगे नहीं मानी गई और झूठे मुकदमे को वापस नहीं लिया जाता है तो मंच आंदोलन के लिए बाध्य होगा। पालिका के अधिशाषी अभियंता व पालिका अध्यक्ष ने 27 सितंबर दोपहर 2:00 बजे को इसका निर्णय लेने की बात कही गई।

यह भी पढ़े   बिग ब्रेकिंग—अल्मोड़ा (Almora) में आइसोलेशन वार्ड से वीडियो वायरल करने पर 2 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

इस दौरान व्यापार मंडल के वरिष्ठ उप सचिव राहुल सिंह बिष्ट, देवभूमि व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष सुधीर गुप्ता, शहनवाज फारसी, पूर्व उप सचिव छात्रसंघ सुनील सिंह भंडारी, दिलजोत सिंह, आमिर खान, सूरज वाणी, आशीष भारती, रितिक राज, हिमांशु टम्टा, शुभम कुमार, आशुतोष पवार, हरेंद्र शैली, शिवराज सिंह मेहर, नीरज सांगा, रिंकू गुप्ता आदि लोग मौजूद थे।

Related posts

दिल्ली: खुले में शराब पीने वाले 160 से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

Newsdesk Uttranews

बीते 24 घंटे में देश भर में 12591 नए कोरोना केस, एक्टिव मामलों की संख्या पहुंची 65286

Newsdesk Uttranews

बड़ी खबर: अल्मोड़ा जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक हाईकोर्ट में तलब, ये है मामला

UTTRA NEWS DESK