खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा स्थित बियरशिबा विद्यालय में शुक्रवार 12 मई को मातृत्व दिवस काआयोजन किया गया। इस अवसर पर कक्षा 3 से 5 तक के विद्यार्थियों की माताओं को विद्यालय में आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम का संचालन मीना ट्रेसी द्वारा किया गया। विद्यार्थियों द्वारा सभी माताओं के स्वागत व सम्मान में गीत गाये गए।
इस दौरान प्रधानाचार्या नीमा थापा एवं कोर्डिनेटर दीपिका विलसन द्वारा मातृत्व दिवस के इतिहास व महत्त्व पर प्रकाश डाला गया। माताओं के लिए खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वहीं म्यूजिलक चेयर व तम्बोला में प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ स्थान पाने वाली माताओं को सम्मानित करते हुए प्रधानाचार्या व कोर्डिनेटर द्वारा उन्हें पुरस्कृत किया गया। म्यूजिकल चेयर में मंजू असवाल, ललिता सिरारी व दीपा जोशी क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहें तथा तम्बोला में नीमा रावत, मनी पांडे, मंजू असवाल व अबिदा खान को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर जूनियर वर्ग के चयनित विद्यार्थियों को उनकी माताओं के द्वारा बैज पहनाए गये। बताया गया कि जूनियर स्कूल हैड बॉय युवराज रावत, वाइस हैड बॉय वंश पांगति तथा जूनियर स्कूल हैड गर्ल गितांशी जोशी वाइस हैड गर्ल अदिति बिष्ट का चयन हुआ। कार्यक्रम में कुछ माताओं ने विद्यालय द्वारा किये गए आयोजन की सराहना की। कार्यक्रम का समापन प्रधानाचार्या नीमा थापा द्वारा विद्यालय में उपस्थित माताओं का धन्यवाद करते हुए किया गया।