shishu-mandir

Uttarakhand: 12 हजार से अधिक राशन कार्ड हुए सरेंडर(ration cards surrendered), 7 दिन का समय और शेष

editor1
1 Min Read
fire broke out

new-modern
gyan-vigyan

More than 12 thousand ration cards surrendered, 7 days time and balance

देहरादून, 24 मई 2022- उत्तराखंड में अपात्र को ना-पात्र को हां, अभियान के तहत अब तक 12 हज़ार 877 राशन कार्ड सरेंडर(ration cards surrendered) हो गए हैं।

saraswati-bal-vidya-niketan

जानकारी मुताबिक 50 हज़ार 417 लोगों द्वारा गलत तरीके से सस्ते राशन का लाभ लेने ‌की बात ‌सामने आई है।

अब खाद्य विभाग 1 जून से अभियान शुरू करेगा, जिसमें अपात्र लोगों पर एफआईआर,नियमानुसार वसूली की कार्रवाई की जाएगी।


खाद्य मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि 31 मई तक सभी अपात्र कार्ड धारकों को स्वेच्छा से राशन कार्ड सरेंडर (ration cards surrendered)करने की छूट दी गई है, उसके बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।