मोबाइल एग्री क्लिीनिक(Mobile agri clinic) सेवा होगी 6 जुलाई से शुरू

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

Mobile agri clinic service will start from July 6

Screenshot-5

अल्मोड़ा। कोरोना महामारी के कारण बंद कर दी गई मोबाइल एग्री क्लीनिक सेवा 6 जुलाई से शुरू हो रही है। यह सेवा 25 मार्च को लाॅक डाउन के कारण बंद कर दी गई थी।अब यह वैन नये कलेवर में उतारी जा रही है।

holy-ange-school
uru advt

मुख्य कृषि अधिकारी प्रियंका सिंह ने बताया कि मोबाइल एग्री क्लीनिक (Mobile agri clinic) वैन का संचालन 6 जुलाई से फिर से किया जा रहा है। बताया कि इसी दिन विकासखण्ड लमगडा के ग्राम चैनली, ढौरा एवं खेरदा में मोबाईल एग्री क्लीनिक का भ्रमण कार्यक्रम होगा। इसके बाद जनपद के समस्त 11 विकासखण्डों में मोबाईल एग्री क्लीनिक का भ्रमण कार्यक्रम जिला प्रशासन एवं कृषि विभाग द्वारा जारी किया गया है।

ezgif-1-436a9efdef
kitm add 1

उन्होने कृषकों से मोबाईल एग्री क्लीनिक (Mobile agri clinic) में कृषि उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, रेशम, डेयरी आदि विभागों की योजनाओं एवं खाद, बीज, दवाईयाॅ एव छोटे कृषि यंत्रों आदि का लाभ लेने की अपील की है।

देखें वीडियो

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw

Joinsub_watsapp