विधायक जीना(MLA jeena) ने परखीं स्वास्थ्य केन्द्र देघाट की व्यवस्थाएं

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read
Screenshot-5

holy-ange-school

Legislator Jeena (MLA jeena) made arrangements for tested health center, Deghat

ezgif-1-436a9efdef

भिकियासैंण, 22 जून 2020-सल्ट के विधायक सुरेन्द्र सिंह जीना (MLA jeena) ने सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देघाट का निरीक्षण किया.

इस दौरान उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा 
स्टाफ की बैठक लेते हुए लोगों को बेहतर सुविधाएं देने के निर्देश दिए.


 

सोमवार को विधायक जीना (MLA jeena) ने सीएचसी देघाट में दवा स्टाक,मरीजों के बेड,आक्सीजन सुविधा ,साफ-सफाई,शौचालयों की व्यवस्था टीकाकरण ,तथा कोविड-19 के लिए बने आइसोलेशन वार्ड आदि का निरीक्षण किया.

MLA jeena

विधायक जीना (MLA jeena) ने अस्पताल कर्मियों को कोरोना से चिकित्सक व कर्मचारी स्वयं  को सुरक्षित रखने के साथ ही आम जनता के लिए पूरी लगन से काम करने की अपील की.

विधायक जीना (MLA jeena) ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. एसके विश्वास से हास्पिटल में संसाधनों की कमियों व समस्याओं की पूरी जानकारी लेकर समाधान कराने का भरोसा दिया.
उन्होंने हास्पिटल में जल्द ही एक्सरे की सुविधा   सुचारू करवाने,  आवश्यक उपकरणों की कमी को भी पूरा करा करने की भी बात कही.

प्रभारी डा. विश्वास ने बताया कि  हास्पिटल में वर्तमान में
चार डाक्टर कार्यरत हैं  10 बैड की व्यवस्था है तथा कोविड केयर हेतु आइसोलेशन हेतु आक्सीजन सुविधा सहित चार बेड्स की ब्यवस्था की गई है.

उन्होंने बताया कि हाँस्पिटल में दवाओं का स्टाक मास्क सैनिटाइजर जीवन रक्षक दवाओं का प्रर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है .

इस दौरान पूरन सिंह रजवार,भैरवदत्त, सुरेन्द्र गोयल,कैलाश चन्द्र,के एस नेगी,सुदान सिंह नेगी,आदि मौजूद थे.

ताजा वीडियो अपडेट के लिए उत्तरा न्यूज के यूट्यूब लिंक को क्लिक कर लाइक करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw

Joinsub_watsapp