खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
देहरादून। 23 सितंबर 2021- वर्ष 2016 में विधानसभा सत्र के दौरान विरोध प्रदर्शन करते हुए पुलिस के घोड़े शक्तिमान की टांग टूटने और मत्यु के मामले में सीजेएम कोर्ट ने भाजपा विधायक और वर्तमान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को दोष मुक्त घोषित कर दिया है।
बताते चलें कि 14 मार्च 2016 को तत्कालीन मुख्य विपक्षी दल होने के नाते भाजपा ने कांग्रेस पार्टी के विरोध में विधानसभा का घेराव किया था और प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए तैनात घुड़सवार पुलिस फोर्स के शक्तिमान घोड़े की एक टांग टूट गई थी। इस मामले में गणेश जोशी, योगेंद्र रावत समेत पांच लोगों पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था और गणेश जोशी को कुछ वक्त जेल में भी रहना पड़ा था।