परीक्षा परिणाम में खूब चमके रानीखेत के मेधावी (Meritorious)

उत्तरा न्यूज डेस्क
3 Min Read
Screenshot-5

holy-ange-school

Meritorious of Ranikhet shines brightly in test results

ezgif-1-436a9efdef

रानीखेत सहयोगी, 13 जुलाई 2020-सीबीएसई इंटर के परीक्षाफल में रानीखेत नगर के विद्यालयों के मेधावियों(Meritorious) ने शानदार प्रदर्शन किया.

uru

एपीएस की भव्या ने मानविकीय वर्ग में 98.2 प्रतिशत तथा सौरभ ने विज्ञान में 97.8 प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय का नाम रोशन किया

आर्मी पब्लिक स्कुल से मिली जानकारी के अनुसार मानविकीय वर्ग में भव्या पांडे ने 98.2 प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया.वहीं मानविकीय वर्ग मनीष ने 98 प्रतिशत के साथ दुसरा व विनय व गीता ने 96.8 प्रतिशत अंक पाकर संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया.

kitm

विज्ञान वर्ग में सौरभ रावत ने 97.8 प्रतिशत, प्रियंका जोशी ने 97.6 व प्रांजल ने 97.4 प्रतिशत तथा कामर्स वर्ग में रंजना ने 94 प्रतिशत, विकास जोशी ने 90.4 प्रतिशन व रेनू ने 87.6 प्रतिशत अंक पाकर अपने अपने वर्गो में क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया हैं. प्रधानाचार्य कमलेश जोशी ने बताया कि सभी वर्गो में 87 बच्चो ने परीक्षा दी.परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा तथा सभी मेधावी (Meritorious)ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की है.


जवाहर नवोदय विद्यालय ताडीखेत में भी मेधावियों (Meritorious) का परचम रहा . यहां मिली जानकारी के अनुसार सीबीएसई इंटर के परीक्षाफल के मानविकीय वर्ग मे नेहा जंतवाल ने 97.6 प्रतिशत अंको के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं मानविकीय वर्ग में दिपांशु घुघतीयाल ने 96.8 व मीनाक्षी पपने 94.2 प्रतिशत तथा विज्ञान वर्ग मे राहुल गैरा ने 94.4 प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय का नाम रोशन किया.

प्राचार्या कंचन जोशी ने बताया कि परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा तथा 78 बच्चो ने परीक्षा दी थी जिसमें 77 ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की।

केंद्रीय विद्यालय से मिली जानकारी के अनुसार विद्यालय की छात्रा उदिती ने विज्ञान वर्ग में 96.6 प्रतिशत अंक पाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं. वहीं नमन अग्रवाल ने 96 तथा तान्या सामंत ने 94.4 प्रतिशत अंक पाकर क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया हैं.वही कामर्स में वेदांस पांडे 92.6 प्रतिशत अंको के साथ प्रथम व रिया बिष्ट 92 प्रतिशत तथा दीपक भट्ट 90.6 प्रतिशत अंक पाकर द्वितिय व तृतीय स्थान पर रहे. विद्यालय का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा तथा सभी वर्गो में 72 बच्चो ने परीक्षा दी थी.

जीडी बिरला मैमोरियल स्कूल चिलियानौला के प्रधानाचार्य आसिम अली ने बताया कि विज्ञान वर्ग में विद्यालय के छात्र धनंजय ने 94.6 प्रतिशत अंको के साथ प्रथम स्थान, लक्षित ने 85.4 व मनीष सिंह ने 80.8 प्रतिशत अंको के साथ क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया हैं। वही कौमर्स में हर्षवीर ने 94.6 प्रतिशत, देव वर्मा ने 90.2 नंदिनी ने 89.2 प्रतिशत अंको के साथ क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाया है.

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw

Joinsub_watsapp