shishu-mandir

Nainital- कुमाऊं विश्वविद्यालय ने ग्राम बसानी में आयोजित किया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर

editor1
2 Min Read
Screenshot-5

नैनीताल। 18 मई 2022- कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के उन्नत भारत अभियान प्रकोष्ठ एवं भेषज विज्ञान विभाग भीमताल द्वारा हल्द्वानी ब्लॉक में स्थित बसानी गांव में एक दिन का निशुल्क स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में ग्रामवासियों की निशुल्क सामान्य जांच, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, हीमोग्लोबिन सहित स्वास्थ्य जांच के साथ चिकित्सकों द्वारा चिकित्सकीय सलाह एवं दवाएं वितरित की गई।

new-modern
gyan-vigyan

बताया गया कि इस स्वास्थ्य कैम्प में कुल 139 ग्रामवासियों की स्वास्थ्य एवं चिकित्सकीय जांच की गई। कैम्प में गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय एवं माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों की भी निशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई। कैम्प के आयोजन में उन्नत भारत अभियान प्रकोष्ठ की समन्वयक डाo नीलू लोधियाल के साथ निदेशक शोध प्रोo ललित तिवारी का विशेष योगदान रहा।

saraswati-bal-vidya-niketan

बताया गया कि डाo सुषमा टम्टा, डाo एनoएसo बिष्ट, डाo बिजेंद्र लाल तथा भेषज विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ अनीता सिंह के निर्देशन में डाo महेंद्र राणा, डाo धीरज बिष्ट, गोविंद राजपाल, डाo लक्ष्मण सिंह रौतेला, अदिति रौतेला, उमेश जोशी, पुष्कर ढैला, अंजुल पंत, काजल, हिमानी कुल्याल, हिमांशु तिवारी, आशुतोष जोशी, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा तरुण टम्टा, आरoबीoएसoकेo एवं बी डी पांडे अस्पताल नैनीताल के डाo धामी सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोटाहल्दू के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ अजय चौहान, डा प्रियंका, फार्मासिस्ट भुवन तिवारी, ग्राम प्रधान बसानी विमला तड़ागी, हेम तड़ागी एवं प्राथमिक विद्यालय बसानी के शिक्षक विनोद जोशी, पुष्पा जोशी ने कैम्प को सफल बनाने में योगदान दिया।