इन गांवों में पहली बार पहुंची रसोई गैस की गाड़ी (LPG cart)ग्रामीणों में खुशी की लहर

Newsdesk Uttranews
3 Min Read

LPG cart arrived in these villages for the first time

Screenshot-5

holy-ange-school

‘हवालबाग ब्लाक मुख्यालय से लगे गांवों में राज्य गठन के बाद पहली बार घरेलू गैस सिलेंडर की गाड़ी पहुंची इसके बाद ग्रामीणों का उत्साह देखने लायक था’

ezgif-1-436a9efdef

अल्मोड़ा, 15 अक्टूबर 2020- हवालबाग ब्लाक मुख्यालय से लगे गांव ज्योली,पाखुड़ा,और पिलखा में पहली बार घरेलू गैस सिलेंडरों की गैस वाहन (LPG cart)से आपूर्ति की गयी।
इस अवसर पर समस्त ग्रामवासियों ने इस कार्य की पहल करने वाले धर्म निरपेक्ष युवा मंच के संयोजक विनय किरौला व उनकी टीम का माल्यार्पण कर हार्दिक स्वागत किया तथा आभार व्यक्त किया |

LPG cart arrived in these villages for the first time

साथ ही जिलाधिकारी उपजिलाधिकारी समेत समस्त जिला प्रशासन का धन्यवाद अदा किया|
मंच के सदस्य और ग्राम पाखुड़ा निवासी पवन मुस्युनी ने बताया कि उत्तराखंड बने आज २० साल हो गये हैं उससे पहले से ही उक्त तीनों ग्राम सभाओं में मोटर मार्ग लोक निर्माण विभाग के अधीन बना हुआ है किन्तु ग्रामीणों को सिलेंडर आपूर्ति हेतु ब्लाक मुख्यालय अथवा अल्मोड़ा कौसानी मुख्य मार्ग जाना होता था जो कि शारीरिक और आर्थिक रूप से कष्टप्रद भी होता था|

LPG cart arrived in these villages for the first time

इसी संबंध में विगत 10 जुलाई को उनके द्वारा धर्म निरपेक्ष युवा मंच के संयोजक विनय किरौला के नेतृत्व में कुछ क्षेत्रवासियों के साथ जिलाधिकारी महोदय को उक्त मामले पर ज्ञापन दिया जिस पर उन्होंने तुरन्त संज्ञान में लेते हुए अपने अधीनस्थों को तुरन्त कार्यवाही करने का आदेश दिया जिसके फलस्वरूप कुमाऊं मंडल विकास निगम द्वारा अप्रूवल प्राप्त होने के पश्चात् आज इन ग्राम सभाओं में घरेलू गैस सिलेंडरों की आपूर्ति हो पायी है|

मंच संयोजक विनय किरौला ने बताया कि मंच के गांव चलो अभियान के तहत विगत पांच वर्षों से गांव गांव जाकर ग्रामीणों की मूलभूत आवश्यकताओं की समस्याओं को शासन प्रशासन तक पहुंचाया जा रहा है गांवों में लोकतांत्रिक चेतना और आर्थिक रूप से स्वालंबन की बातें बतायी जा रही है यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

इस अवसर पर धर्म निरपेक्ष युवा मंच के संयोजक विनय किरौला,पवन मुस्युनी, ग्राम प्रधान ज्योली रेखा देवी,ग्राम प्रधान पिलखा किरन पिलखवाल, विरेन्द्र पिलख्वाल,भूपाल राम,विनोद मुस्यूनी, जयपाल सिंह मुस्यूनी,हरीश मुस्यूनी,प्रमोद मुस्यूनी, सुन्दर लटवाल,राजू लटवाल,प्रहलाद सिंह,देव सिंह,गोविन्द सिंह,जीवन सिंह, संतोष कुमार,पंकज बिष्ट,मोहन सिंह बिष्ट, पूर्व प्रधान ज्योली भूपाल राम, महेन्द्र मुस्यूनी,दीवान सिंह मुस्यूनी,बिशन सिंह मुस्यूनी, बहादुर सिंह मुस्यूनी,दौलत सिंह मुस्यूनी, सुन्दर नयाल,पंकज मेहता, योगेश मुस्यूनी, रविन्द्र मुस्यूनी,जीवन,गणेश,राजू बिष्ट,इत्यादि लोग मौजूद थे।

Joinsub_watsapp