shishu-mandir

बड़ी खबर: उत्तराखंड में दो दिन के लाँक डाउन (lockdown)की तैयारी

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read

Big news: Preparations for two-day lockdown in Uttarakhand

Screenshot-5

new-modern
gyan-vigyan

देहरादून,17 जुलाई 2020-कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए सरकार ने दो दिन लाँक डाउन(lockdown) की तैयारी की है.

uru biology


सप्ताह में शनिवार व रविवार को लाँकडाउन किया जाएगा इस दौरान राज्य की सीमाएं भी सील रहेंगी.

यह लॉकडाउन पूरे राज्य में लागू होगा,मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने गुरुवार देर शाम मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह को कार्रवाई के निर्देश दे दिए.

शनिवार और रविवार को लॉकडाउन(lockdown) रखने पर विचार करने के लिए कहा.इसके बाद मुख्य सचिव ने शुक्रवार को उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है. इस बैठक में लॉकडाउन के दिन और व्यवस्थाएं भी तय की जाएंगी.

kitm

दरअसल, गुरुवार को राज्यभर में कोरोना के 199 नए केस सामने आए थे. सीएम ने भी इसकी रोकथाम के लिए हर मुमकिन कदम उठाए जाने को कहा है.

जरूरी होने पर राज्य की सीमाएं सील करने के साथ ही पूरे राज्य में शनिवार और रविवार के दिन पूरी तरह से लॉक डाउन (lockdown)करने पर भी गंभीरता से कदम उठाया जाए.

lockdown
Lock Down 4.0

लॉक डाउन में उन्हीं लोगों को आने की इजाजत दी जाए, जो बेहद जरूरी काम से आ रहे हों.

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बैठक होगी. लॉकडाउन का स्वरूप तय किया जाएगा. शुक्रवार शाम तक आदेश जारी कर दिए जाएंगे.

बताते चलें कि उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 3982 पहुंच गया है. 2995 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए अभी भी उत्तराखंड में 904 एक्टिव केस हैं. यही नहीं उत्तराखंड में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 50 पहुंच चुका है.

ताजा अपडेट के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw