उत्तराखंड में केवल चार जिलों में रहेगा दो दिन का लाँक डाउन (lock-down)बाकी जिले खुले रहेंगे

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read
Lock Down 4.0
Screenshot-5

holy-ange-school

Only four districts will remain in Uttarakhand, two-day lock-down will remain open

ezgif-1-436a9efdef

देहरादून, 17.जुलाई 2020- सरकार ने कल से दो दिन तक होने वाले लाँक डाउन (lock-down)की रूप रेखा तय कर दी है. प्रदेश के केवल चार जिलों में ही लाँक डाउन रहेगा.

uru biology

मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने आदेश जारी करते हुए कहा कि देहरादून ,हरिद्वार ,उधम सिंह नगर औऱ नैनीताल शनिवार और रविवार को पूर्णता बंद रहेगा. अन्य जिले खुले रहेंगे.

kitm

इससे साफ हो गया कि पहाड़ी जनपद अनलाँक डाउन -2 के नियमों के तहत खुले रहेंगे.

शासन ने रविवार और शनिवार को की जाने वाले लाँक डाउन (lock-down) को लेकर आज नए आदेश जारी किए हैं जिसके तहत शनिवार और रविवार को देहरादून हरिद्वार उधमसिंह नगर नैनीताल मैं कंप्लीट लॉकडाउन रहेगा.

इसमें आवश्यक सेवाएं शामिल नहीं होगी जैसे औद्योगिक क्षेत्रों में काम किया जाता रहेगा, कृषि व निर्माण कार्य भी चलते रहेंगे, लिकर शॉप , होटल मूवमेंट ऑफ पर्सन और गाड़ी जो इन कार्य से जुड़ी होगी उन को मंजूरी दी जाएगी .

अपडेट के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw

Joinsub_watsapp