shishu-mandir

केवी अल्मोड़ा की शिक्षिका स्मृति को मिली पीएचडी की उपाधि परिचितों ने जताया हर्ष

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
Screenshot-5

[hit_count] 

new-modern
gyan-vigyan
smriti

saraswati-bal-vidya-niketan

अल्मोड़ा। केन्द्रीय विद्यालय अल्मोड़ा की शिक्षि​का ​स्मृति वर्मा को शिक्षा शास्त्र में पीएचडी की उपाधि मिली है। उन्होंने एसएसजे ​परिसर अल्मोड़ा की प्रोफेसर भीमा मनराल के निर्देशन में अपना शोध कार्य पूरा किया। मूल रूप से अल्मोड़ा निवासी स्मृति शिक्षा शास्त्र में ही यूसेट की परीक्षा भी पास कर चुकी है।
उन्होेने बालिका शिक्षा को अपने शोध के लिए चुना और सामाजिक आर्थिक मनोवैज्ञानिक कारकों के परिप्रेक्ष्य में माध्यमिक ​स्तर पर बालिका शिक्षा की समस्याओं का विश्लेषणात्मक अध्ययन विषय पर शोध कार्य पूरा किया। उनकी इस उपलब्धि पर विश्व विद्यालयों के शिक्षकों व उनके परिचितों ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्व​ल भविश्य की कामना की है। स्मृति ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने मार्गदर्शक शिक्षिका प्रो भीमा मनराल, अपने गुरुजनों और शुभचिंतकों को दिया है।