कुमाऊं विश्वविद्यालय (Kumaun University) के नैनो टेक्नोलाजी सेंटर प्रभारी प्रो० साहू एवं शोध विद्यार्थी हुए सम्मानित

Newsdesk Uttranews
3 Min Read

Kumaun University nanotechnology center get reward

Screenshot-5

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय (Kumaun University) नैनीताल के डीएसबी परिसर स्थित प्रो० राजेंद्र सिंह नैनोटेक्नोलाजी सेंटर को भारत सरकार द्वारा लगातार दो पेटेंट अनुदत्त होने पर नैनो टेक्नोलाजी सेंटर के प्रभारी प्रो० नन्द गोपाल साहू एवं उनके शोध विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय के “शोध एवं प्रसार विभाग” द्वारा सम्मानित किया गया।

holy-ange-school

कुमाऊं विश्वविद्यालय (Kumaun University) नैनीताल के नैनो टेक्नोलाजी सेंटर की इस उपलब्धि पर प्रो० साहू एवं शोध छात्रों को सम्मानित करते हुए कुलपति प्रो० एन०के० जोशी ने कहा कि विकास के पथ पर कोई देश तभी आगे बढ़ सकता है जब उसकी आने वाली पीढ़ी के लिये सूचना और ज्ञान आधारित वातावरण बने और उच्च शिक्षा के स्तर पर शोध तथा अनुसंधान के पर्याप्त संसाधन उपलब्ध हों। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि उन्हें उत्कृष्ट शिक्षकों, बुद्धिजीवियों के करीब रहकर उनसे संवाद करने से कभी हिचकना नहीं चाहिए। इसी के साथ उन्होंने ज्ञान प्राप्त करने के लिए उसे रटने के बजाय आत्मसात करने को महत्वपूर्ण बताया है।

ezgif-1-436a9efdef

इस अवसर पर निदेशक, शोध एवं प्रसार विभाग प्रो० ललित तिवारी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए विश्वविद्यालय की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि पेटेंट प्राप्त होने से विश्वविद्यालय के शोध कार्यो को नया आयाम प्राप्त होगा। बताया कि कुमाऊं विश्वविद्यालय (Kumaun University) के प्रो० राजेंद्र सिंह नैनोटेक्नोलाजी सेंटर को पहला पेटेंट “ए प्रोसेस ऑफ़ मैन्युफैक्चरिंग ऑफ़ ग्राफेन” के लिए एवं दूसरा पेटेंट “नेचुरल डिग्रडेशन प्रोडक्ट्स ऑफ़ प्रोमेथाज़ीने कंपाउंड्स” के लिए भारत सरकार पेटेंट अधिनियम 1970 के अनुसार 20 वर्ष के लिए अनुदत्त किया गया है।

International mountain day अंतरराष्ट्रीय पर्वत दिवस आज, पढ़ें पूरी खबर

इस अवसर कुलसचिव खेमराज भट्ट, नोडल अफसर रूसा प्रो० अतुल जोशी, निदेशक डी०आई०सी० प्रो० संजय पंत, परीक्षा नियंत्रक प्रो० एस०सी०एस० बिष्ट, निदेशक आई०क्यू०ए०सी० प्रो० राजीव उपाध्याय, उप कुलसचिव दुर्गेश डिमरी, डॉ० महेश आर्या, डॉ० महेंद्र राणा, विधान चौधरी, पदम सिंह बिष्ट एवं शोध विद्यार्थी संदीप पाण्डेय्, मनोज कराकोटी, नेहा कार्की, विनयदीप पुनेठा आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें-

उत्तराखंड में कोरोना (corona) का आंकड़ा हुआ 80486, आज मिले 830 नये संक्रमित, 12 की मौत

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/

Joinsub_watsapp