shishu-mandir

कुमांऊ आयुक्त(Kumaon Commissioner) ने देखी ‘विकास’ और ‘प्रगति’ सहकारिता की प्रगति,दिए यह सुझाव

Newsdesk Uttranews
3 Min Read

new-modern
gyan-vigyan

Kumaon Commissioner saw the progress of ‘vikash’ and ‘pragati’ cooperatives, gave these suggestions

संबंधित वीडियो यहां देखें

saraswati-bal-vidya-niketan

अल्मोड़ा,01 जुलाई 2020— कुमांऊ आयुक्त (Kumaon Commissioner)अरविंद सिंह ह्यांकी ने अपने दो दिन के दौरे के बीच हवालबाग में स्थित एकीकृत आजीविका सहयोग परियोजना के सहयोग से संचालित विकास एवं प्रगति स्वायत्त सहकारिता, की फल प्रसंस्करण एवं बेकरी इकाई (एग्रो प्रोसेसिंग इकाई) का निरीक्षण किया.

Kumaon Commissioner

इस दौरान आयुक्त (Kumaon Commissioner)ने परियोजना द्वारा गठित सामुदायिक संगठनों के कार्य की प्रशंसा और कहा कि प्रशासन द्वारा संभव सहयोग प्रदान किया जाता रहेगा.

उन्होंने उज्जवल स्वायत्त सहकारिता द्वारा तैयार किये गये प्रीमियम गिफ्ट पैक का भी निरीक्षण किया. आयुक्त ने कहा कि सहकारिताओं द्वारा किये जा रहे इस तरह के नूतन प्रयासों से ही सहकारिताओं की आर्थिक सशक्त्ता कायम रह सकती है.

Kumaon Commissioner

इस दौरान जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने आयुक्त को सहकारिताओं की व्यवसायिक गतिविधियों के विषय में विस्तार से जानकारी दी और कहा कि आईएलएसपी के आजीविका संघ ग्रामीण विकास की दिशा में एक नया अध्याय रच रहे हैं जिसके परिणाम आगामी समय में दृष्टिगोचर होंगे.


इस दौरान प्रभागीय परियोजना प्रबन्धक कैलाश भट्ट ने आयुक्त (Kumaon Commissioner)को जानकारी देते हुये कहा कि वर्तमान में सहकारिता की फल प्रसंस्करण एवं बेकरी इकाई से स्थानीय उत्पादकों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्षतः कई प्रकार के लाभ हुए हैं.

इकाईयों के माध्यम से लगभग स्थानीय युवक एवं युवतियों को रोजगार प्राप्त हो रहा है. सहकारिताओं द्वारा उत्पादित उत्पाद जैसे जैम, अचार, जूस, चटनी, मडुवा बिस्किट आदि को स्थानीय एवं अन्य बाजार में विक्रय किया जा रहा है. इस दौरान प्रगति स्वायत्त सहकारिता द्वारा तैयार किये गये केक का भी स्वाद आयुक्त द्वारा लिया गया.

इस निरीक्षण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पीएन मीणा, बीडीओ पकंज काण्डपाल एवं दोनों सहकारिता की अध्यक्षा मुन्नी मुस्यूनी एवं प्रेमा मेहता आदि उपस्थित थे.

दूसरे दिन उन्होंने सूर्य मन्दिर कटारमल का भी भ्रमण किया और वहां पर स्वदेश दर्शन और 13 डिस्ट्रीक 13 डेस्टिनेशन के कार्यों का निरीक्षण किया.आयुक्त ने कटारमल मे ंबने पर्यटक आवास गृह का निरीक्षण भी किया. पर्यटक आवास गृह को मोटर मार्ग बनाये जाने हेतु तत्काल आगणन बनाने के निर्देश अधिशासी अभियन्ता लोनिवि को दिये.

इस दौरान जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, मुख्य विकास अधिकारी मनुज गोयल, प्रबन्ध निदेशक केएमवीएन रोहित मीणा, अपर जिलाधिकारी बी0एल0 फिरमाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सविता हृयांकी, उपजिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा, मोनिका, प्राचार्य मेडिकल कालेज आर0पी0 नौटियाल, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 योगेश पुरोहित, डा0दीपांकर डेनियल आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी, परियोजना प्रबंधन आजीविका कैलाश चन्द्र भट्ट, विकास आजीविका के दिनेश पंत आदि उपस्थित थे.

ताजा अपडेट को हमारे यूट्यूब लिंक को सब्सक्राइब करें, लिंक नीचे दिया गया है

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw

must see it