खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
अल्मोड़ा। जनपद अल्मोड़ा के समस्त शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों जिनकी व्यावसायिक शैक्षिक योग्यता- 10वीं, 12वीं (OT) आई0टी0आई0 (OT) समस्त वर्ग, डिप्लोमा (इलेक्ट्रिकल तथा इलेक्ट्रिॉनिक) तथा स्नातक सेल्स तथा मार्केटिंग (06 माह के अनुभव को वरीयता दी जायेगी) हल्द्वानी तथा रुद्रपुर हेतु हो, उन्हें प्रोडक्शन ट्रेनी (NAPS) पद हेतु रोजगार के अवसर उपलब्ध हैं।
क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय अल्मोड़ा द्वारा जारी सूचना के अनुसार 18 से 30 आयु वर्ग के उपरोक्त शैक्षिक योग्यताधारी युवा दिनांक 17 मई 2022 को प्रातः 10 बजे से क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय अल्मोड़ा, पं० जनार्दन जोशी आई० टी० आई० अल्मोड़ा नियर आकाशवाणी में आयोजित हो रहे रोजगार मेले में अपने समस्त मूल प्रमाण पत्र व छाया प्रतियों (बायोडाटा) के साथ उपस्थित हो सकते हैं।
इस रोजगार मेले में क्यूस कॉर्प लिमिटेड, नोएडा द्वारा 400 अस्थायी नियुक्तियां की जानी है। चयनित अभ्यर्थियों को 15000 से 22000 रूपये मात्र प्रतिमाह वेतन तथा स्टाईफण्ड अन्य भत्ते अनुमन्य होगें, इसके अतिरिक्त मेडिकल और इन्श्योरेन्स भी देय होगी।
अधिक जानकारी के लिए सेवायोजन कार्यालय अल्मोड़ा का दूरभाष सं0-05962 298040 तथा कम्पनी प्रतिनिधि दिनेश चन्द्र के दूरभाष सं०- 7252030704 में सम्पर्क कर सकते हैं।